करनैलगंज क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से कई मुद्दों पर चर्चा की। 5 सूत्रीय मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित मांग पत्र एडीओ पंचायत को सौंपा।
ब्लॉक सभागार में बैठक कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपा है। शनिवार को विकास खंड कर्नलगंज के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता पंडित माधवराज मिश्रा ने व संचालन पारसनाथ गोस्वामी ने की।
जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रतिमाह बैठक कराने, लिखित रूप से सभी सदस्यों को बैठक की सूचना दिलाने, बैठक के लिये अनुमन्य धनराशि सभी सदस्यों के बैंक खाते में भेजवाने, क्षेत्र पंचायत में उपलब्ध धनराशि से सदस्यों के माध्यम से विकास कार्य कराने, सदस्यों के बिना सहमति के कार्य न कराये जाने की मांग की गई है। सीटू कश्यप, हरीशंकर, शिवकुमार, राजिंदर कुमार व राम दुलारे सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
राम जी तिवारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद हर सदस्य अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। बच्चाराम तिवारी, सालिकराम गुप्ता, शिवकुमार सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। उसके बाद ब्लॉक के सामने मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी हरिओम पाल को सौंपा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.