गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाई। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में गोंडा जनपद की बहुत उपेक्षा हुई थी। जब से मोदी सरकार आई है, तबसे निचले स्तर तक हर क्षेत्र में जनपद का विकास हो रहा है। गोंडा रेलवे स्टेशन का विकास हवाई अड्डे के तर्ज पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा मोदी जी ने अभी यूक्रेन में युद्ध के दौरान सिंधिया को भेज कर देश के छात्रों के साथ पड़ोसी देशों के छात्रों को भी सुरक्षित स्वदेश लाया गया। इसके साथ नार्थ ईस्ट का ज्यादा विकास किया जा रहा है। बड़े-बड़े पुलों, सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। चूंकि यह क्षेत्र चीन की सीमा से घिरा हुआ है। इसलिए इस इलाके का ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। आज कश्मीर में आतंकवाद की घटना कम हो गयी है। कश्मीरी पंडितों को वहां स्थापित किया जा रहा। कोरोना काल के दौरान दो वर्ष में कोई वैकेंसी न निकलने से युवक ओवर एज हो गए हैं। इसके लिये मैं संसद में अपनी बात रखूंगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान लाभार्थियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, शशांक मिश्रा, अविनाश जायसवाल, शिवा यादव, महामंत्री जसवंत लाल सोनकर , युवा मोर्चा के दीपक गुप्ता, विनीत सिंह इत्यादि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.