गोंडा जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने आज विकासखंड मुजेहना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानेपुर में पहुंचकर विद्यालय में कराए जा रहे कायाकल्प के बारे में जांच पड़ताल की। इस मौके पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता तिवारी, खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा सहित विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत रेतवागाडा, डबरीकला व बनकटी सूर्यबली सिंह में पहुंचकर निर्माणाधीन आरआरसी कूड़ा केंद्र का भी निरीक्षण किया। बताते चलें कि मुजेहना ब्लॉक में 10 ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा व डेबरीकला का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश सचिव वो को दिया।
आरआरसी सेन्टर का किया निरीक्षण
इसके पश्चात दुल्हापुर बनाकट में आरआरसी केंद्र के निर्माण में लापरवाही बरतने पर सचिव हरीश शुक्ला को कड़ी फटकार लगाई। आरआरसी कूड़ा केंद्र बन रहा है, जिसके निर्माण में लापरवाही की शिकायत मिलने पर उन्होंने वहां पहुंच कर मौजूद ग्राम प्रधान व सचिव सहित कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
बीआरसी मुजेहना में हुई बैठक
खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, जिलापंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के संघ बी.आर सी. मुजेहना में एक बैठक भी की जिसमे विद्यालय संचालन से ले कर होने वाली हर असुविधा के बारे में जानकारी ली गयी, किन किन स्कूलों का कायाकल्प हुआ अथवा कहां क्या समस्या है। इस सम्बन्ध में जहां की भी शिकायत प्राप्त होगी, उन स्कूलों का निरीक्षण कर समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.