गोंडा में खेत पर गई चार लड़कियां लापता:परिजनों ने दर्ज कराई FIR, पुलिस और एसओजी टीम तलाश में जुटी

गोंडा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में एक ही गांव की चार किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता किशोरी के परिजनों की तहरीर पर उमरी थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के साथ एसओजी टीम भी किशोरियों की तलाश कर रही है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को दोपहर में 4 किशोरियां लापता हो गईं। परिजनों के मुताबिक, चारों एक साथ घर से साग लाने के लिए खेत में गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर उनकी खोज बीन शुरू की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसके बाद उमरी थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

लापता लड़कियों में तीन नाबालिग

लापता किशोरियों में तीन को नाबालिग, जबकि एक को बालिग बताया जा रहा है। मामले में गांव की एक महिला व उसके बेटे को संदिग्ध माना जा रहा है। फिलहाल अभी पुलिस जांच की बात कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...