जिले में कूटरचित तरीके फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने वाले भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। ऐसे में दस बड़े मामलों में एसआईटी की जांच चल रही है। उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल ने दस और मामलों को एसआईटी को दिए जाने की सिफारिश की है।
गलत तरीके से जमीन कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान का असर देखने को मिलने लगा है। आज कोतवाली नगर से संबंधित वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को नगर पुलिस और एसओजी की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने टीम को किया पुरस्कृत
गलत तरीके से जमीन कब्जाने के खिलाफ चल रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने व हत्या का प्रयास करने जैसा जघन्य अपराध किया था। इसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज था। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरुस्कृत किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.