गोंडा में गुरुवार की सुबह गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय जा रहे कटरा ब्लॉक के बीडीओ रामप्रकाश मौर्य का सड़क हादसे में मौत हो गई। बीडीओ के निधन से प्रशासनिक हमले में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल, महादेवा रेलवे क्रॉसिंग के पास उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब ब्लॉक मुख्यालय जा रहे कटरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रामप्रकाश मौर्य का सड़क हादसे में क्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार से उतरकर बाहर थे खड़े
खंड विकास अधिकारी राम प्रकाश मौर्या की तैनाती कटरा ब्लॉक में थी। सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए गोंडा से ब्लाक मुख्यालय के लिए निकले थे। महादेवा रेलवे क्रासिंग बंद थी। जिससे वो अपनी कार से उतरकर बाहर खड़े हो गए और पानी पीने लगे। इसी बीच ओवरब्रिज निर्माण में लगे एक क्रेन ने उन्हें ठोकर मार दी।
चालक क्रेन को कर रहा था बैक
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रेन का चालक क्रेन बैक कर रहा था और बीडीओ बैक होते क्रेन को देख नहीं सके। क्रेन की ठोकर लगने से वह सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पल हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस की छानबीन में बीडीओ की पहचान हुई। तत्काल इसका सूचना प्रशासनिक अफसरों को दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तत्काल इसका सूचना प्रशासनिक अफसरों को दी गई तो पूरे अमले में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बीडीओ राम प्रकाश के निधन की खबर से कटरा ब्लाक में भी मातम पसरा गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.