गोंडा में कई स्थानों पर आबकारी-पुलिस टीम की छापेमारी:दो क्विंटल लहन कराया नष्ट, शराब बनाने का उपकरण बरामद

गोंडा4 महीने पहले
गोंडा में अवैध शराब भट्‌ठी को नष्ट करती आबकारी और पुलिस की टीम।

जिले में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने अभियान चला रखा है। इसके तहत सोमवार को जिले की आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सैकड़ों लीटर लहन, अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के मनकापुर, बन्दरहा, अम्बरपुर, टिकरी जंगल, दिलीपपुरवा में दबिश के दौरान लगभग दो कुंतल लहन नष्ट किया गया। साथ ही 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

सरयू के टापू पर बनाते हैं कच्ची शराब

बता दें कि अवैध कच्ची शराब का कारोबार सरयू के तीरे टापू में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। टापू पर पुलिस को जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है, जिसकी वजह से पुलिस और आबकारी की टीम को ऐसी जगह पर जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

खबरें और भी हैं...