झंगहा पुलिस ने वाहवाही लूटने को निकाली गजब तरकीब:छोटे अपराधियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रहा प्रशासन, इनामी बदमाश की फोटो बरामद करने में छूट रहे पसीने

चौरीचौरा, गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोरखपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी। - Dainik Bhaskar
गोरखपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

गोरखपुर जिले के झंगहा थाना प्रभारी संतोष अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली है। 315 बोर के तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन टाडा का सभी थाना क्षेत्रों में आदेश है कि अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई और प्रयास किया जाए।

इसी कड़ी में मोतीराम चौकी इंचार्ज वीरेंद्र बहादुर सिंह अपने मातहतों के साथ मोतीराम झगड़ा मार्ग से एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मुजेश निवासी शिवपुर थाना झंगहा के रूप में हुई है। युवक के पास से 315 बोर का एक तमंचा वह एक आदत जिंदा कारतूस मिला है। पकड़े गए युवक को थाने लाकर के विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल कुबेर राय,कांस्टेबल मनोज कुमार व कास्टेबल रिषिरमन उपाध्याय शामिल रहे।

छोटे अपराधियों को गिरफ्तार कर पीठ थपथपा रही पुलिस झंगहा पुलिस छोटे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेम्स बांड बन रही है। झंगहा क्षेत्र के सुगहा के में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने वाले गोरखपुर जिले का टॉप टेन अपराधी राघवेंद्र यादव इसी थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस राघवेंद्र यादव की गिरफ्तारी तो दूर पिछले कई वर्ष से उसके तश्वीरें भी नही ढूंढ़ पाई है।

हालांकि लगातार उसका इनाम बढ़ाए जा रहे है।उसके पीछे कई टीमें लगी हुई हैं। नई बाजार में उपद्रव करने के आरोप में वार्ड संख्या 60 व वार्ड संख्या 61 के जिला पंचायत सदस्य खुले में घूम रहे हैं। पुलिस इनको भी गिरफ्तार नही कर पा रही है। हालांकि लोगों मानना है कि राजनीतिक रसूख के कारण नई बाजार में बस और चौकी फूकने के आरोपी पुलिस की कार्यवाही से बचे हुए है।