पोस्ट ऑफिस में 10 साल के बच्चियों का खुलेगा खाता:गोरखपुर में डाक विभाग चलाएगा अमृत पेक्स कैंपेन, सुकन्या समृद्धि योजना का मिलेगा लाभ

गोरखनाथ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में डाक विभाग द्वारा 9 फरवरी और 10 फरवरी को अमृत पेक्स प्लक्स कैंपेनिंग सेलिब्रेट किया रहा है। इस कैंपेनिंग के जरिए गोरखपुर पोस्ट ऑफिस में 10 साल बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोला जाएगा। गोरखपुर के पोस्ट ऑफिस व हर डाकघर में 2 दिनों तक इस अभियान को चलाया जाएगा।

गोरखपुर के डाकघर में चलने वाले कैंपेन को लेकर डाकघर गोरखपुर मंडल प्रवर अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गोरखपुर के डाकघर में 9 और 10 फरवरी को अमृत पेक्स कैंपेन चलाया जाएगा। वह स्पेशल ड्राइव के जरिए 2 दिनों तक गोरखपुर के पोस्ट ऑफिस और डाक घरों में सरकार द्वारा चलाई गई। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल के बच्चियों का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जाएगा।

फंडिंग के जरिए भी कर सकते हैं योगदान
सुकन्या समृद्धि योजना में जो सोशल सर्विस के उद्देश्य से बच्चियों के बेहतर भविष्य में योगदान देना चाहते हैं। उनके लिए गोरखपुर डाक विभाग उनका स्वागत करता है। ऐसे NGO कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर गोरखपुर मंडल में संपर्क करके सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में फंडिंग कर योगदान दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं...