गोरखपुर सांसद रवि किशन ने खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ:2 फरवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता, बांसुरी और गिटार से गूंजेगा स्टेडियम

गोरखनाथ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में 27 जनवरी को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने दीप प्रज्ज्वलन करके खेल महाकुंभ की शुरुआत की। खेल महाकुंभ में 16 फरवरी तक अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस खेल महाकुंभ में कई तरह के स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा।

खेल महाकुंभ में पार्टिसिपेट कर रहे बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में 2 फरवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 से 30 वर्ष के प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में संपर्क कर सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 फरवरी को 11 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें होने वाले कार्यक्रम लोकगीत, लोकनृत्य, एकाकी, तबला, बांसुरी, गिटार, हार्मोनियम है।

सांसद रवि किशन ने खेल महाकुंभ को लेकर बताया कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश से देश के सभी सांसद अपने क्षेत्र में इस खेल महाकुंभ का शुरुआत करेंगे। गोरखपुर में इसकी शुरुआत कर दी गई है। अन्य 5 विधानसभाओं में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। इस खेल महाकुंभ के जरिए युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का उद्देश्य होगा और उन्हें स्पोर्ट्स से जोड़ा जा सके।

खेल कुंभ के जरिए होगी नशा मुक्त भारत की पहल

गोरखपुर में जिस खेल महाकुंभ की शुरुआत की गई है। उसके साथ ही युवाओं को नशा मुक्त करने की पहल की जा रही है। युवा जितना स्पोर्ट्स में आगे बढ़ेगा उतना ही देश नशा मुक्त होगा। खेल के जरिए बच्चों को स्पोर्ट्स में फिट रखा जाए जब एक बच्चा फिट रहता है तो पूरा परिवार फिट रहता है। देश को मेडल दिलाने वाले युवा भटक ना सकें इसी प्रयास के साथ इस खेल महाकुंभ की शुरुआत की जा रही है।