खजनी के विकासखंड कार्यालय परिसर में तीन बूथ बनाया गया हैं। बेलघाट ब्लॉक परिसर में दो बूथ है। मतदाता अपने मत का प्रयोग कर गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनेंगे। विधानसभा क्षेत्र में दो मुख्य ब्लॉक है बाकी तीन आंशिक हैं।
सहजनवां ब्लाक के न्याय पंचायत पचौरी सिसवा खजूरी के मतदाता अपने मत का प्रयोग खजनी विकासखंड में कर रहे है। विकासखंड क्षेत्र के मतदाता खजनी में ही मतदान कर रहे है। अंशु पुरवा एवं बेलघाट क्षेत्र के मतदाता बेलघाट में बूथ संख्या 253 और 254 पर मतदान कर रहे है।
विकास को लेकर किया मतदान
विधानसभा खजनी के खजनी ब्लाक परिसर में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान करने पहुंचे भाजपा के जिला संयोजक जगदम्बा शुक्ल ने विकास को लेकर मतदान किया। प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को विजयी होना बताया। वहीं शिवांगी शुक्ला पहली बार मतदान पर खुशी इजहार कर विकास कार्यो पर प्रभावित होकर मतदान करना बताई। नेहा त्रिपाठी ने शुयोग्य प्रत्याशी युवाओं को चिंतन करने वालों को मत देना बताई।
क्षेत्रीय विधायक ने एमएलसी चुनाव पर अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जीत की होना बताया है। बूथों पर 12 बजे तक कुल 9 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ संख्या 250 में कुल मतदाता की संख्या 1155 में 745 पुरुष, 410 महिला हैं। बूथ संख्या 251 में 1171 मतदाता में 788 पुरुष , 385 महिला हैं। बूथ संख्या 252 में 649 मतदाता में 453 पुरुष व 196 महिला ने मतदान किया ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.