जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के लिये अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में एसपी साउथ पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक उरूवा बाजार द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तरैना तिराहा के पास से उरुआ थाने में पंजीकृत मुकदमे में बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास में आरोपी को 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त मृत्युन्जय पाण्डेय उपरोक्त के घर से घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन सेन्ट्रो कार नं0 DL 8 CS 3166 रंग काला बरामद हुआ है । अभियुक्तगणो ंको न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है ।
पकड़े गए अभियुक्त
1.मृत्युन्जय पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय निवासी बाड़ा बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर
2.पुष्प उर्फ पुनीत मल्होत्रा पुत्र सुरेन्द्र मल्होत्रा निवासी एफ 16 ओमविहार एक्सटेन्सन उत्तम नगर नई दिल्ली ,
3.गौतम सागर पुत्र अनिल कुमार निवासी सी 27 जैन पार्क ओमविहार एक्सटेन्सन उत्तम नगर नई दिल्ली
4.आकाश सेन उर्फ मन्नु पुत्र सतपाल सेन निवासी ए 138 मटियाला विलेज नजफगढ़ नियर इलाहाबाद बैंक सेक्टर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.