खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा टिकरिया नाथ सिंह के ग्राम प्रधान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात गांव के बर्थडे पार्टी से आए प्रधान कमरे में सोने गए। फिर सुबह फांसी पर लटकते देख परिजन अवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
परिजन के अनुसार, देर रात किसी के फोन आने के वजह से परेशान थे। किसी बात पर गाली गलौज की बात भी सामने आई है। हालांकि ह्रपुर बुदहट पुलिस ग्राम मृतक ग्राम प्रधान की मोबाइल कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
देर रात से ही प्रधान से परेशान
मामला खजनी सर्किल क्षेत्र ह्रपुर बुदहट के ग्राम सभा मथौली का है। शिवजी यादव ग्राम प्रधान टिकरिया नाथ सिंह बीती रात किसी बात को लेकर परेशान थे। देर रात गांव के बर्थडे पार्टी से आने के बाद अपने कमरे में फांस लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक न उठने के बाद परिवार को चिंता हुई।
कहासुनी की बात सामने आई है
बाहर रोशनदान से देखा तो शव कुंडी से लटकता मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन दबे जुबान उधारी व गांव में किए गए कार्य में भुगतान न हो पाने से कर्ज देने वालों से कहासुनी होने की बात सामने आई है। पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दोषी पाए जाने पर की जाएगी कार्रवाई
विकास खजनी खजनी के खंड अधिकारी कार्तिके मिश्रा ने बताया कि भुगतान को लेकर कोई बात नहीं है। पुलिस जांच में लगी है, सत्यता सामने आ ही जाएगा। सीओ खजनी अनिल सिंह ने बताया कि प्रधान ने फांसी लगाया है। शव पीएम के लिए गया है। परिजनों ने जो भी कारण बताया है, उस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.