गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से MLC चुनाव के लिए सोमवार वोटिंग पूरी हो गई। शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो गई। 17 जिलों में वोटिंग के दौरान कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस क्षेत्र में आने वाले 17 जिलों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुए। हालांकि, शाम 4 बजे तक कुल 43.19% ही मतदान हुआ है।
वहीं, चुनाव में 17 जिलों के 321 बूथों पर दो लाख 50 हजार 856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 24 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में बंद कर दिए। रविवार की दोपहर एक बजे तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थीं। वोटिंग खत्म होने के बाद सभी जिलों की मतपेटिकाएं सील कर गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बने स्ट्रांग रूम में जमा की जा रही हैं।
2 फरवरी को होगी मतगणना
जबकि, वोटिंग पूरी होने के बाद मतपेटिकाओं को सील कर गोरखपुर लाया जाएगा। यहां दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभाग में बने स्ट्रांग रूम में सील मतपेटिकाओं को रखा जाएगा। 2 फरवरी को सुबह 2 बजे से मतगणना होगी।
कड़ी सुरक्षा में चल रही वोटिंग
चुनाव के लिए गोरखपुर में 493 पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को जिले के 30 मतदान केंद्रों के 56 मतदेय स्थलों पर मतदान चल रहा है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 10 जोन व 24 सेक्टर में बांट कर जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
मतदान में जिले के 22 थाने प्रभावित हो रहे हैं। मतदान केंद्रो पर शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी में 10 क्षेत्राधिकारी, 57 एसआई, 54 मुख्य आरक्षी, 253 आरक्षी, 33 महिला आरक्षी तथा 86 होमगार्ड की लगाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 0.5 सेक्शन पीएसी बल की ड्यूटी भी लगाई गई है।
अपनी कलम का प्रयोग नहीं करेंगे वोटर्स
इस चुनाव में मतदाताओं को मुहर नहीं लगानी होगी। मतपत्र पर प्रत्याशी का नाम, पार्टी का नाम है। उनके नाम के सामने कलम से वरीयता क्रम में 1, 2, 3 आदि लिखना है। जितने प्रत्याशी होंगे, उतनी वरीयता तक वोट दिए जा रहे हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि वरीयता लिखने में मतदाता अपनी कलम का प्रयोग नहीं करेंगे।
पीठासीन अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली कलम से ही वे वोट दे सकेंगे। मतों की गिनती भी वरीयता के आधार पर होगी। कुल वैध मतों के 50 प्रतिशत से एक वोट अधिक पाने वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाएगा। इस चुनाव में 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वोटर लिस्ट के अलावा इन डॉक्यूमेंट से भी डाल सकेंगे वोट
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.