गोरखपुर-फैजाबाद खंड का MLC चुनाव कल:2.50 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 2 फरवरी को होगी काउंटिंग

गोरखपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से MLC चुनाव के लिए कल यानी कि 30 जनवरी को वोटिंग होगी। इस क्षेत्र में आने वाले 17 जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों में रविवार की सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से 56 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

इसके लिए वाहन आदि की व्यवस्था कर ली गई है। इस चुनाव में 2 लाख 50 हजार 846 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मतपत्र, मतपेटिका और अन्य निर्वाचन सामग्री रवानगी स्थल पर उपलब्ध कराई गई है। सभी बूथों पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। 17 जिलों में 321 बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

2 फरवरी को होगी मतगणना
30 जनवरी को मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को सील कर गोरखपुर लाया जाएगा। यहां दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभाग में बने स्ट्रांग रूम में सील मतपेटिकाओं को रखा जाएगा। 2 फरवरी को सुबह 2 बजे से मतगणना होगी।

पीठासीन अधिकारी उपलब्ध कराएंगे कलम

इस चुनाव में मतदाताओं को मुहर नहीं लगानी होगी। मतपत्र पर प्रत्याशी का नाम, पार्टी का नाम होगा। उनके नाम के सामने कलम से वरीयता क्रम में 1, 2, 3 आदि लिखना होगा। जितने प्रत्याशी होंगे, उतनी वरीयता तक वोट दिए जा सकेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि वरीयता लिखने में मतदाता अपनी कलम का प्रयोग नहीं करेंगे।

पीठासीन अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली कलम से ही वे वोट दे सकेंगे। मतों की गिनती भी वरीयता के आधार पर होगी। कुल वैध मतों के 50 प्रतिशत से एक वोट अधिक पाने वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाएगा। इस चुनाव में 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।

वोटर लिस्ट के अलावा इन डॉक्यूमेंट से भी डाल सकेंगे वोट

  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र। औद्योगिक घरानों की ओर से उनके कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र।
  • जनप्रतिनिधियों को जारी सरकारी पहचान पत्र
  • शिक्षण संस्थाओं की ओर से जारी पहचान पत्र
  • विश्वविद्यालय की ओर से जारी डिग्री, डिप्लोमा का मूल प्रमाणपत्र
  • सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी दिव्यांगता से संबंधित मूल प्रमाणपत्र
  • यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड।
खबरें और भी हैं...