गोरखपुर में कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी:57 अस्पताल में 2900 बेड तैयार; ICU के 1063 और बच्चों के लिए PICU के 1063 बेड रिजर्व

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

यूपी में कोरोना संक्रमण का बढ़ते खतरे को देख गोरखपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना केस बढ़ने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के इंतजामों पुख्ता करने में जुट गया है। CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे का दावा है कि गोरखपुर जिले में 57 अस्पताल अलर्ट मोड पर है। इनमें 2900 बेड तैयार हैं। जिसमें करीब 1200 बेड ICU के हैं। शासन से निर्देश मिलते ही इन्हें एक्टिव मोड में ला दिया जाएगा।

CMO ने बताया, जिले में कोरोना के लिए 57 लैब है। जिसमें सरकारी अस्पतालों में 45 लैब है। जबकि, प्राइवेट अस्पतालों में 12 लैब अधिकृत हैं। जिले में कुल 57 अस्पतालों में 11 सरकारी और 46 प्राइवेट सेक्टर के हैं। सरकारी अस्पतालों में 1500 और प्राइवेट अस्पतालों में 1400 बेड हैं।

यह तस्वीर, CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे की है
यह तस्वीर, CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे की है

BRD मेडिकल कॉलेज में भी तैयारियां पूरी
CMO ने बताया, पूर्वी यूपी में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सबसे बड़ा केंद्र BRD मेडिकल कॉलेज है। गंभीर मरीजों के लिए करीब 1200 सौ ICU के बेड हैं। जिसमें व्यस्कों के लिए 1063 बेड अलग-अलग अस्पतालों में हैं। इनमें 342 वेंटिलेटर, 262 हाई-फ्लो नोजल कैनुला और 457 बाइपैप शामिल है।

कोरोना के कारण गंभीर होने वाले बच्चों के इलाज के लिए भी अस्पतालों में 88 PICU बेड रिजर्व हैं। इसके अलावा जिले में रैपिड रिस्पांस के लिए 42 टीमें बनी है। जिसमें 23 शहरी क्षेत्र में और 19 ग्रामीण क्षेत्रों में है। इसके साथ ही 1464 निगरानी समितियां सक्रिय हैं।