गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को बिना अनुमति काटी गई चार कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। हालांकि, इस दौरान टीम को हल्के फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों संग पुलिस और PAC होने के कारण विरोध करने वालों को पीछे हटना पड़ा।
इन कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
दरअसल, गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर अभिषेक पांडेय द्वारा 35 एकड़ में काटी गई कॉलोनी ‘बाला जी सिटी’ पर बुलडोजर चला। इसी क्रम में अभिषेक पांडेय द्वारा ही काटी गई 30 एकड़ की कॉलोनी बाला गिपेज जी पर भी बुलडोजर से प्रवेश द्वार, सड़क और DPC तोड़ दिया गया।
वहीं, 40 एकड़ में सिंगापुर स्मार्ट सिटी नाम से भरत सिंह और अन्य और संजीव सिंह और अन्य द्वारा 40 एकड़ में काटी गई वसुंधरा सिटी में बुलडोजर से DPC, सड़क और प्रवेश द्वार तोड़े गए।
अभी जारी रहेगी कार्रवाई
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा, कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अवैध निर्माण और अवैध कालॉनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को चार कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने में विशेष कार्य अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता कुंजबिहारी, सहायक अभियंता अजीत कुमार, अवर अभियन्ता पद्माकर मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, रमापति वर्मा, सत्य प्रकाश चौधरी एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ, पुलिस और PAC बल मौजूद रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.