गोरखपुर जेल में मिले दो कोरोना संक्रमित:64 बंदियों की हुई थी जांच; एंटीजन में सभी मिले निगेटिव, RTPCR में 2 पॉजिटिव निकले

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को यहां जेल में युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल के मुख्य बैरक में भेजे जाने से कोरोना जांच कराई गई तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल दोनों को जेल में ही क्वारंटीन सेल में निरुद्ध किया गया है।

वहीं, काफी दिनों बाद जेल में कोरोना मरीज मिलने से बंदियों में भी हड़कंप मच गया। साथ ही इन दो मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम युवकों के संपर्क में आने वालों की जांच शुरू करा दी गई है। दोनों में संक्रमण की पुष्टि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में हुई है।

64 बंदियों की हुई थी जांच
कोविड जांच के नोडल अधिकारी और ACMO डॉ. एके सिंह ने बताया, जेल में निरुद्ध होने वाले बंदियों को मुख्य बैरक में भेजने से पहले कोरोना जांच कराई जाती है। इसी क्रम में रविवार को 64 बंदियों की कोरोना जांच की गई। इसके लिए मेडिकल मोबाइल वैन (MMU) को मंडलीय कारागार पर भेजा गया था।

एंटीजन में मिले निगेटिव, RTPCR में पॉजिटिव
एंटीजन किट से जांच में सभी निगेटिव मिले थे। कुछ बंदियों में सर्दी, जुकाम के मामूली लक्षण थे। संदेह होने पर उनका नमूना RTPCR जांच के लिए बीआरडी भेजा गया था। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 24 वर्ष और 28 वर्ष के दो बंदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...