गोरखपुर में निषाद पार्टी की महिला को-ऑर्डिनेटर के खिलाफ FIR:बेटी की शादी के लिए 50 हजार उधार लिए थे, मांगने पर धमकी देने का आरोप

गोरखपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में निषाद पार्टी की को-ऑर्डिनेटर कमला देवी पर रुपए हड़पने और धमकी देने का आरोप लगा है। यह आरोप महिला को-ऑर्डिनेटर पर उनकी ही पड़ोसी मोहद्दीपुर लेबर कालोनी की रहने वाली रीता त्रिपाठी ने लगाया है। रीता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपी महिला को-ऑर्डिनेटर के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

रीता ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है, कमला देवी निषाद पार्टी के को-ऑर्डिनेटर जोगेंद्र साहनी की मां हैं। पीड़िता रीता का आरोप है कि कमला देवी ने धमकी दिया कि उनका छोटा बेटा धीरज एक व्यक्ति की हत्या कर चुका है तुम्हे भी मरवा दूंगी। महिला ने दो दिन पहले एसएसपी से शिकायत की थी। जिसके बाद यह केस दर्ज हुआ है।

मित्र से दिलाए थे रुपए
आरोप है, कमला देवी उनके घर आती जाती थीं। उन्होंने अपने बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपया मांगा। जिसके बाद रीता के पति अखिलेश ने अपने मित्र राजेश अग्रहरि से 50 हजार रुपये उधार दिलाया था।

बकायदा स्टैम्प पेपर पर लिखा पढ़ी भी हुई थी जिसमे कमला ने 6 महीने में पैसे वापस देने का करार किया था। लेकिन अब वह पैसे नही दे रही बल्कि उल्टे धमकी दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।