गोरखपुर...चौरीचौरा थाने के एक और दरोगा और सिपाही हुए सस्पेंड:अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ नहीं कर रहे थे कार्रवाई, काम में भी सामने आई लापरवाही तो SSP ने लिया एक्शन

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने SI नंदलाल यादव और BPO अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। - Dainik Bhaskar
सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने SI नंदलाल यादव और BPO अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने चौरीचौरा थाने में तैनात एक और दरोगा और सिपाही को मंगलवार की रात सस्पेंड कर दिया। दोनों पर अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई न करने और काम में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी। एसएसपी ने सीओ चौरीचौरा से मामले की जांच कराई तो शिकायत सही मिली।

इसके बाद सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने SI नंदलाल यादव और BPO अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। जिसकी जांच एसपी सिटी सोनम कुमार करेंगे।

एक दिन पहले भी दो पुलिसकर्मियों को किया था सस्पेंड
इससे पहले सोमवार को भी एसएसपी ने इसी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कुमार और बीपीओ प्रिन्स कुमार को काम में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया था। इन दोनों पर भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने और काम में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी।

खबरें और भी हैं...