गोरखपुर से कोलकाता की नई फ्लाइट शुरू:पहले दिन 44 यात्रियों को लेकर उड़ी एलायंस एयर की फ्लाइट, अब गोरखपुर से रोजाना हो गई 12 उड़ानें

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर से कोलकाता के लिए मंगलवार से एक और नई फ्लाइट शुरू हो गई। पहले दिन इस फ्लाइट से कोलकाता तक 44 यात्री गए। जबकि, कोलकाता से 14 यात्री गोरखपुर आए। एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी ने केक काटकर एलायंस एयर की फ्लाइट को सुबह 9.30 बजे रवाना किया।

इसके बाद से यह फ्लाइट सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 12.15 बजे उड़ेगी। यह फ्लाइट 1.45 घंटे की यात्रा के बाद दोपहर दो बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, कोलकाता से दोपहर 2.30 बजे उड़ान भरकर 4.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

अब कोलकाता की हो गई दो फ्लाइट
दरअसल, अभी तक इंडिगो का 72 सीटर विमान शाम 5:50 बजे कोलकाता से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचता है। आधे घंटे बाद यहां से यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना होता है। एलायंस एयर की इस नई सेवा के शुरू हो जाने से गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 12 हो गई है। इस दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, राहुल कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक, गोविंद, सत्येंद्र, राजेश राय और जेके सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

गोरखपुर से इन शहरों के लिए है फ्लाइट

  • गोरखपुर से मुम्बई स्पाइस जेट 10.25 बजे
  • गोरखपुर से हैदराबाद स्पाइस जेट 1.15 बजे
  • गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो 12.15 बजे
  • गोरखपुर से दिल्ली स्पाइस जेट 2.15 बजे
  • गोरखपुर से प्रयागराज इंडिगो 3.15 बजे
  • गोरखपुर से लखनऊ एलाइंस एयर 4.00 बजे
  • गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो 3.15 बजे
  • गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो 4.40 बजे
  • गोरखपुर से मुम्बई इंडिगो 4.50 बजे
  • गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो 5.55 बजे
  • गोरखपुर से दिल्ली एलाइंस एयर 6.30 बजे
  • गोरखपुर से कोलकाता एलायंस एयर 12.15 बजे
खबरें और भी हैं...