गोरखपुर में दवा विक्रेता समिति के महासचिव आलोक चौरसिया को बिल्डर के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी। इस सूचना के बाद दवा विक्रेता काफी गुस्से में हैं। शनिवार को दवा विक्रेताओं के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम और SSP से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए दवा व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग की है।
दवा व्यापारियों ने की बैठक
दवा विक्रेता समिति के महासचिव आलोक चौरसिया ने बताया, घटना गुरुवार की रात का है। इसकी सूचना शनिवार को दवा व्यापारियों को मिली। दवा विक्रेता समिति के पदाधिकारियों और दवा विक्रेताओं की एक आकस्मिक बैठक भालोटिया दवा मार्केट में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ दूबे ने कहा कि गुरुवार को दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया और अरविंद गुप्ता को 15 से 20 की संख्या में अराजक तत्वों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बदमाशों का बढ़ा है मनोबल
वह एक बिल्डर के गुर्गें बताए जाते हैं। इस घटना से दवा विक्रेताओं में भारी आक्रोश है। अध्यक्ष ने कहा कि शासन को इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए। घटना की सूचना डीएम और प्रशासन के आला अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कैंट थाने से 100 कदम दूरी पर हुई इस घटना ने साफ कर दिया कि बिल्डरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। यह बर्दाश्त के बाहर है।
बैठक में चेयरमैन अर्जुन अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, राजेश तुलस्यान, अनुराग अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, नीलेश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजीव त्रिपाठी, रोहित बंका, जवाहर गुप्ता, फिरोज खान, राजेश सिंह, रवि जायसवाल, संजय जायसवाल, अभिषेक गुप्ता शामिल रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.