कार ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत:गोरखपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

गोरखपुर7 महीने पहले

गोरखपुर में रविवार को तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मनीराम रेलवे स्टेशन के सामने सड़क जाम कर दिया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौसा से खड़े होकर बात कर रहा था शिखर
मानीराम इलाके में रहने वाले जय प्रकाश शुक्ला के घर मृत शिखर की ननिहाल है। वह अपने ननिहाल में ही रहता था। शिखर मानीराम स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में 9वीं का छात्र था।

रविवार को शिखर मिश्रा (15) पुत्र स्व० विनोद मिश्रा शनिवार की रात करीब 11 बजे निर्माणाधीन ओबर ब्रीज के सामने खड़े होकर अपने मौसा प्रिंस मिश्रा से बात कर रहा था।

पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा बुझाकर जाम खत्म कराया।
पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा बुझाकर जाम खत्म कराया।

कार ने दोनों को रौंद दिया
तभी पीपीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया। जिससे कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान छात्र शिखर की मौत हो गई।

जबकि उसका मौसा प्रिंस अभी कोमा में है। ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने के अंदर जमुना कन्या इंटर कॉलेज से निर्माणाधीन ओबर ब्रीज के बीच आए दिन हादसे होते हैं।

इसके लिए इस एक किलोमीटर में तीन -चार ब्रेकर बनाए जाएं, ताकि स्पीड कुछ कम हो जाए। साथ ही घायल के इलाज की व्यवस्था की जाए।