गोरखपुर विधानसभा चुनाव 2022:CM योगी एडीएम वित्त व राजस्व कोर्ट में करेंगे नामांकन, विश्वविद्यालय से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यन� - Dainik Bhaskar
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यन�

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ एडीएम वित्त व राजस्व कोर्ट में अपना नामंकन करेंगे। वही, हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का काम कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारियों के न्यायालय में संपन्न होगा। मतगणना दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होगी। साथ ही सभी विधानसभाओं के पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां भी यूनिवर्सिटी से ही रवाना होंगी। ईवीएम भी वहीं रखे जाएंगे। मंगलवार की शाम को डीएम विजय किरन आनंद ने यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया।

भाजपा की तरफ से शहर विधानसभा क्षेत्र से सीएम योगी को टिकट दिया गया है। शहर सीट से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन एडीएम वित्त के ही कोर्ट में होंगे। इसी तरह डीएम के न्यायालय में खजनी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन होगा।

4 फरवरी को होगा नामांकन

निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार चार फरवरी से नामांकन शुरू होगा। 11 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन है। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 को नाम वापसी और इसी दिन प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी हो जाएगा। जिले में तीन मार्च को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी।

कहां-किस विधानसभा के लिए होगा नामांकन

  • कैंपियरगंज- न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, कक्ष संख्या 22
  • पिपराईच- न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रशासन, कक्ष संख्या 02
  • गोरखपुर शहर- न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, कक्ष संख्या 24
  • गोरखपुर ग्रामीण- न्यायालय उप संचालक चकबंदी, कक्ष संख्या 23
  • सहजनवां- न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कक्ष संख्या 15
  • खजनी- न्यायालय जिलाधिकारी, कक्ष संख्या 01
  • चौरीचौरा- न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक, कक्ष संख्या 03
  • बांसगांव- न्यायालय चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर, कक्ष संख्या 04
  • चिल्लूपार- न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, कक्ष संख्या 27
खबरें और भी हैं...