2 करोड़ की नशीली दवाईयां बरामद, 6 गिरफ्तार:भालोटिया मार्केट से जुड़ा नशे के काले कारोबार का तार, 2 सगे भाईयों पर​ टिकी निगाहें

गोरखपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इस काले कारोबार से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार किए गए। - Dainik Bhaskar
इस काले कारोबार से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार किए गए।

गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में नशीली दवाईयों के काले कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। नार्कोटिक्स, पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने करीब दो करोड़ रुपए की नशीली दवाएं बरामद की हैं। इस काले कारोबार से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार किए गए।

उनके पास से 15 लाख रुपए, 18 मोबाइल, एक कार, एक ट्रक और दो कंटेनर भी बरामद हुआ है। यह दवाईयां गोरखपुर के रास्ते कोलकाता भेजी जानी थी, जहां से इसे बंग्लादेश भेजा जाता।

इतना ही नहीं, पकड़े जाने के बाद नशे के सौदागरों ने इस पूरे मामले को मैनेज करने के लिए टीम को 15 लाख रुपए रिश्वत भी भेजे, लेकिन टीम ने रुपए लेकर पहुंचे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और रुपयों को भी जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: शराब से ज्यादा नशीली दवाओं की डिमांड:सिसवा बाजार नशीली दवाईयों का हब, 3 साल में पकड़ी गईं 750 करोड़ की दवाएं

भालोटिया के सगे दो भाई काले कारोबार में शामिल
फिलहाल टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ ​में मिली जानकारी के मुताबिक इन नशीली दवाईयों के काले कारोबार का हब गोरखपुर का भालोटिया मार्केट है। सूत्रों का दावा है कि यहां के दवा व्यापारी दो सगे भाई इस काले कारोबार से जुड़े हैं। जिनका शहर के ट्रांसपोर्टनगर सहित गीडा और संतकरीबनगर में दवाओं का डिपो है। इन्हीं डिपो में अन्य दवाईयों के साथ इन नशीली दवाईयों का काला कारोबार भी जोरों पर चल रहा है।

कैसीनों का शौकीन हैं एक भाई
सूत्रों का दावा है कि इस काले कोरोबार के सौदागर दोनों भाईयों में एक नेपाल में कैसीनों खेलने के बेहद शौकीन हैं। इस अवैध कारोबार की काली कमाई वह, हर हफ्ते नेपाल जाकर अपने शौकों को पूरा करने के लिए उड़ाता है। फिलहाल टीम दोनों भाईयों और उनके पूरे कारोबार पर नजर बनाए हुए है।

गोदामों में रखी थी नशीली दवाईयां
दरअसल, शनिवार की रात सहायक आयुक्त औषधि एजाज अहमद, सहायक आयुक्त बस्ती मण्डल नरेश मोहन दीपक को मुखबिर से नशीली दवाओं के खेप की तस्करी और अवैध भंडारण की सूचना मिली। इसके बाद दोनों सहायक आयुक्त ने औषधि निरीक्षक जय सिंह, औषधि निरीक्षक महराजगंज शिव कुमार नायक, दीपक पांडेय और औषधि निरीक्षक देवरिया इंद्रेश त्रिपाठी को बुलाया। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम गीडा पहुंची।

यहां दो कन्टेनर और एक DCM में रखा 498 पेटी फेंसिडिल कफ सिरफ बरामद किया। यह पश्चिम बंगाल के रास्ते पूर्वोत्तर के राज्यों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। मौके पर गीडा पुलिस को बुलाकर वाहनों और उसमें शामिल 6 आरोपियों को थाने पर लाया गया।

यह हैं पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शम्भू गुप्ता, गंगा सागर, गोलू, नबी रहमुल्लाह निवासी बिहार, हरिश्चंद्र गुप्ता, मुकेश मिश्रा निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ NDPS (स्वापक एवं मनुष्य प्रभावी अधिनियम 1985) के ड्रग आयुक्त एजाज अहमद की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह दवाईयां हुई बरामद
बरामद दवाईयों में फेंसेड्रिल सिरप, अल्प्राजोलम, कोडीन, ट्रामाडाल, लुबीजेसिक, पैंटोजेसिक की 900 पेटी दवाएं मिली हैं। इनमें 498 पेटी में 100 एमएल की 50000 बोतल सिर्फ फेंसिडिल को कफ सिरप बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

यह नशीली दवाइयों के इंटरनेशनल तस्कर गोविंद गुप्ता है। 3 अगस्त, 2021 को 686 करोड़ की नशीली दवाइयां इसी के गोदाम से पकड़ी गई थी।
यह नशीली दवाइयों के इंटरनेशनल तस्कर गोविंद गुप्ता है। 3 अगस्त, 2021 को 686 करोड़ की नशीली दवाइयां इसी के गोदाम से पकड़ी गई थी।

3 साल में 750 करोड़ की दवाएं हुईं बरामद

  • 24 जुलाई 2022 : ​कोठीभार इलाके के सिसवा बाजार में एक गोदाम से छापामारी के दौरान 100 गत्ते के आसपास नशीली दवाओं का खेप बरामद हुई। इनकी कीमत 25 लाख रुपए थी। ये दवाइयां सिसवा के व्यापारी समृद्धि मेडिकल एजेंसी की थी।
  • 3 अगस्त 2021: SDM निचलौल ने जमुई कला गांव में बने गोदाम में छापा मारकर 686 करोड़ रुपए की दवा बरामद की थी। इन दवाओं में ज्यादातर नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाएं थीं। इस मामले में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया था।
  • 6 जुलाई 2021: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई थीं।
  • 28 फरवरी 2021: बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव में एसएसबी ने तस्करी के धंधे में लिप्त मुन्ना गौंड के पास से भरी मात्रा में नशे में इस्तेमाल करने वाले इंजेक्शन और टैबलेट बरामद की थी। इसकी कीमत 55 हजार थी।
  • 7 फरवरी 2021: सोनौली क्षेत्र के भगवानपुर में मीना मल्लाह के पास से 350 पीस न्यूफिन इंजेक्शन, 350 पीस डायजापाम टेबलेट और 350 पीस फिनेरगन इंजेक्शन बरामद हुआ था। गिरफ्तार महिला नेपाल की निवासी थी। इन दवाओं की कीमत 2 लाख थी।
  • 6 फरवरी 2021: सोनौली के सुकरौली टोले पर एक घर मे तस्करी के लिए रखे गए 17 गत्ते में 4 लाख रुपए मूल्य की नशे की दवा और नकली स्टीकर बरामद हुए थे।
  • 13 अगस्त 2019: सोनौली सीमा पर एक गोदाम में 36 बोरों में भरा हुआ 22 लाख का नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपी नफीस सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए थे।