सीएम योगी आदित्यनाथ से गुरुवार सुबह गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। बिना भेदभाव के हर गरीब को हमारी सरकार ने योजनाओं का लाभ पहुंचाया हैं। यहां हो रहे विकास से देश-दुनिया में UP के बारे में लोगों की सोच बदली है।
मनोरंजन का केंद्र है रामगढ़ताल
CM ने 1304 करोड़ 65 लाख की लागत की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर के युवाओं के लिए वाटर स्पोर्ट्स का कांप्लेक्स बना है। रामगढ़ताल अब सिर्फ परिवार के साथ घूमने के लिए नहीं, बल्कि युवाओं के मनोरंजन का केंद्र भी बनेगा।
जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनने में मददगार
सरकार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट या स्मार्टफोन दे रही है। सीएम ने गोरखपुर में लगभग 1000 नौजवानों को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरित किया। कहा कि युवाओं को टैबलेट से रोजगार और योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। टैबलेट और स्मार्टफोन युवाओं को जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर के रूप में आगे बढ़ा सकता है।
दंगों पर लगाई लगाम
CM ने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां 2017 के पहले हर दूसरे तीसरे दिन एक दंगा होता था। दंगे के भय में यहां कोई भी बाहर का व्यक्ति व्यापार करना नहीं चाहता था। आज प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है। गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, जगमगाती लाइट विकास को दिखा रही हैं। लोगों को यहां बिजली लगातार मिल रही है।
सीएम ने की बोटिंग
वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण करने के बाद सीएम ने रामगढ़ताल में उतरकर बोटिंग का लुफ्त उठाया। इस दौरान उनके साथ मेयर सीताराम जायसवाल, सदर सांसद रविकिशन, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल और अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.