गोरखपुर के महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में OPD की शुरुआत एक फरवरी से हो जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आयुष विश्वविद्यालय में पहले आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी की OPD चलेगी।
इसके बाद धीरे-धीरे OPD का विस्तार किया जाएगा। जबकि, दूसरे चरण में योगा और नेचुरौपैथी की ओपीडी चलाई जाएगी। विश्वविद्यालय में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अनुमित भी मिल गई है।
अधिकारियों ने लिया जायजा
वहीं, मुख्यमंत्री के उद्घाटन से पहले कुलपति डॉ. एके सिंह, DM कृष्णा करूणेश, SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने तैयारियों का जायजा लिया है। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि समय से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाए। पार्किंग की व्यवस्था बेहतर की जाए, जिससे की कार्यक्रम के दिन आने-जाने वालों को कोई परेशानी न हो।
बढ़ानी पड़ी डेट
दरअसल, भटहट के पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं। काम करा रही संस्था को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें, जिससे की जल्द से जल्द OPD शुरू हो सके। लेकिन, इसके बाद भी संस्था काम में तेजी नहीं दिखा पाई थी।
नए साल में होना था उद्घाटन
यही वजह है कि नए साल में होने वाले उद्घाटन समारोह की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। कुलपति डॉ. एके सिंह ने बताया कि संस्था ने जनवरी माह में ओपीडी चलाने के लिए भवन का निर्माण कर सौंप दी है। मुख्यमंत्री से ओपीडी के उद्घाटन के लिए समय मांगा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से एक फरवरी को उद्घाटन का समय मिल गया है। मुख्यमंत्री के हाथों ओपीडी का उद्घाटन होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.