सीएम योगी मंगलवार को तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विश्व स्तरीय सुविधाओं वाली खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग की। इसके साथ ही उन्होंने, यहां 3,838 करोड़ रुपए की 172 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण भी किया।
सीएम योगी ने कहा, "एक दौर वह भी था जब जनता 5-10 लाख रुपए की सड़क बनने पर खुश होकर उसी को नियति मान लेती थी। आज एक साथ हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत होती है। यह हमारे सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है। साथ ही रोजगार की संभावनाओं को भी आगे बढ़ाता है।"
इंटीग्रेटेड हाउसिंग प्लान समय की आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा, "वर्तमान दौर में सबकी आवासीय मांग को पूरा करने के लिए ईज ऑफ लिविंग के लिहाज से इंटीग्रेटेड हाउसिंग प्लान समय की आवश्यकता है। जीडीए की टाउनशिप में मॉडर्न तकनीकी से हर वर्ग की आवश्यकता के अनुरूप आवास दिए जाएंगे। साथ ही मेडिसिटी में क्लीनिक से लेकर बड़े हॉस्पिटल्स और हर तरह की मेडिकल जांच की सुविधा मिलेगी।गोरखपुर में बड़े हॉस्पिटल्स के लिए जमीन की काफी मांग है।"
आकार ले रहा नया गोरखपुर
सभी को वासंतिक नवरात्र एवं श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर एक नए गोरखपुर के रूप में उभर रहा है। यहां एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। 14 फ्लाइट से संख्या और बढ़ने वाली है। चौड़ी सड़कें, एम्स, खाद कारखाना, फोरलेन, सिक्सलेन, शहर के चारों तरफ रिंग रोड जैसी परियोजनाएं विकास को और आगे ले जाने में सफलता दिलाएंगी। रामगढ़ताल और चिड़ियाघर का तो कहना ही क्या। शहर सुंदर और आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए ऐसी कई परियोजनाएं आएंगी।
गोरखपुर में यूज होगा गोरखपुर का पैसा
सीएम ने कहा कि नए गोरखपुर के लिए अभी और कई कार्यक्रम होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी गोरखपुर के लिए हजारों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यहां नए होटल्स आ रहे हैं, बड़े अस्पताल बन रहे हैं, नए उद्योग लग रहे हैं, नई टाउनशिप बस रही है।
इन सबके साथ जरूरी है कि यहां ऐसे संस्थान भी खुलें जहां से स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों से जुड़कर युवा को यहीं नौकरी व रोजगार मिल सके। जब यहां के युवा को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, यहीं रोजगार मिल जाएगा तो गोरखपुर का पैसा गोरखपुर में ही यूज (प्रयोग) होगा।
एयरपोर्ट जैसा विकसित होगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन
सीएम योगी ने कहा कि नए गोरखपुर में रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट जैसा विकसित होने जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर वेटिंग एरिया व कैंटीन भी एयरपोर्ट जैसी बेहतरीन होंगे।
कुशीनगर में खुलेगा कृषि विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर क्षेत्र नौजवानों को आधुनिकतम शिक्षा देने का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां चार विश्वविद्यालय हैं। आने वाले दिनों में गोरखपुर की सीमा पर कुशीनगर जिले में कृषि विश्वविद्यालय भी खुल जाएगा। इससे कृषि के क्षेत्र में जीवन संवारने की चाह रखने वाले युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बिना धोखेबाजी होने वाला विकास ही वास्तविक
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना धोखेबाजी होने वाला विकास ही वास्तविक होता है। विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए यह भी जरूरी है कि लोग किसी के बहकावे में न आएं। आवास हेतु जमीन के लिए किसी मीडिएटर की चक्कर मे पड़ने की बजाय जीडीए से सम्पर्क करें। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सबको जरूरत के मुताबिक आवास मिले और किसी के साथ धोखा भी न हो।
खोराबार के एक भी गांव में नहीं होगा जलजमाव
खोराबार क्षेत्र को जलजमाव से मुक्त करने की दिशा में तरकुलानी रेगुलेटर के निर्माण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इससे कई गांवों में जलजमाव की दिक्कत दूर हो गई है। जल्द ही रामगढ़ताल से तरकुलानी रेगुलेटर तक नाले की ड्रेजिंग भी हो जाएगी।
इससे जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा और खोराबार क्षेत्र के एक भी गांव में जलजमाव नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने शहर में जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना का भी उल्लेख किया।
भूमि पूजन के बाद सीएम ने किया पौधरोपण
जीडीए की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग समारोह में वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधरोपण भी किया। इसके पूर्व सीएम से जीडीए की तरफ से लगाए गए योजनपरक स्टालों, आवसीय वित्त पोषण की सुविधा देने वाले बैंकों के स्टालों का निरीक्षण भी किया।
दिव्यांगों को किया दी मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल
योजनाओं की लांचिंग व विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर 71 दिव्यांगजन को मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से सभी को मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल के साथ हेलमेट भी दिया गया था।
खोराबार टाउनशिप: एक नजर में
सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार टाउनशिप कुल 109.25 एकड़ में विकसित होगी। इसमें विभिन्न श्रेणी के 692 भूखंड, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 भूखंड, ईडब्लूएस/एलआईजी के लिए एक भूखंड की व्यवस्था की गई है। बहुमंजिला भवनों में अलग-अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे। टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंड, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्कों को भी विकसित किया जाएगा।
मेडिसिटी में होंगे छोटे नर्सिंग होम से लेकर बड़े अस्पताल
74.25 एकड़ में विकसित होने वाली मेडिसिटी में छोटे नर्सिंग होम से लेकर बड़े अस्पताल तक स्थापित होंगे। मंशा एक परिधि में मरीजों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा देने की है। मेडिसिटी में 8 बड़े भूखंड बड़े अस्पतालों/नर्सिंग होम्स के लिए होंगे।
इसके अलावा 16 भूखंड मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 भूखंड छोटे आकार के नर्सिंग होम्स के लिए आवंटित किए जाएंगे। जबकि आयुष चिकित्सा तथा आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक भूखंड की व्यवस्था बनाई गई है। मेडिसिटी में होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन हेतु भूखंड व पार्क का भी प्रावधान किया गया है।
बनेंगे 3664 फ्लैट, नहीं होगा ईंट का प्रयोग
खोराबार टाउनशिप के साथ ही जीडीए की तरफ से सीएम योगी के हाथों राप्ती नगर विस्तार रोहिणी व तारामंडल की आवसीय योजना की लांचिंग कराई गई। इन योजनाओं में कुल बनने वाले 3664 फ्लैट बिना ईंट का प्रयोग किए मिवान तकनीकी से बनाए जाएंगे। इस तकनीकी से फ्लैट की कीमत 25 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। मिवान तकनीकी से दीवारों पर प्लास्टर की भी आवश्यकता नहीं होगी।
यहां बनेंगे इतने फ्लैट
खोराबार
तारामंडल
राप्तीनगर विस्तार रोहिणी
इन प्रोजेक्ट्स का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण
सान्याल स्मारक की रखी आधारशिला
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दाउदपुर स्थित भारत सेवाश्रम में आयोजित समारोह में भी शामिल हुए। सीएम ने अमर सेनानी सचिंद्रनाथ सान्याल के व्यक्तित्व की चर्चा करने के साथ उनकी पुण्य स्मृति को नमन किया।
साथ ही भारत सेवाश्रम में मां भगवती का पूजन करने के साथ सीएम ने अमर सेनानी सचिंद्रनाथ सान्याल स्मारक की आधारशिला रखी। सान्याल का गोरखपुर से गहरा नाता रहा है। उनका निधन गोरखपुर के उनके आवास में हुआ था। भारत सेवाश्रम उनके परिवार द्वारा दान दी गई जमीन पर ही स्थापित है।
कूड़ा कलेक्शन वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम भारत सेवाश्रम के समीप नगर निगम के 119 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन 11 करोड़ खर्च कर खरीदे गए हैं।
सीएम योगी ने की कालरात्रि की आराधना, हवन भी किए
गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की सप्तम तिथि पर मां कालरात्रि की आराधना और हवन कर लोकमंगल की कामना की। हवन अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मां काली मंदिर में सम्पन्न हुआ।
सप्तमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले विधि विधान से मां काली जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर माता कालरात्रि से प्रदेशवासियों के सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की प्रार्थना की। गोरक्षपीठ के पुरोहितों व आचार्यों के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों ने हवन सम्पन्न कराया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.