'योगी 2.0' के दूसरे साल में उपहारों की बरसात:3,838 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरूआत करेंगे CM; खोराबार टाउनशिप-मेडिसिटी होगी लांच

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

योगी-2.0 के दूसरे साल की शुरुआत में ही विकास परियोजनाओं के रूप में उपहारों की बरसात होने जा रही है। मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और कुशीनगर जिले में कुल मिलाकर करीब छह हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

सीएम मंगलवार को गोरखपुर के खोराबार में आयोजित कार्यक्रम में 3838 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे तो बुधवार को कुशीनगर के खड्डा तहसील में यह धनराशि 1968 करोड़ रुपए होगी। बुधवार को नगर निगम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उनके हाथों 11 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात जनता को समर्पित होगी।

नवरात्रि पर लांच होगी टाउनशिप
सीएम योगी के कार्यकाल के पहले साल में ही गोरखपुर को उनकी पहल पर 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिली। अब दूसरे साल की शुरुआत भी विकास को और रफ्तार देने के साथ हो रही है। सीएम योगी मंगलवार को वासंतिक नवरात्र के पावन अवसर पर शहर को नई टाउनशिप योजना व मेडिसिटी को लांच करेंगे।

पूरा होगा घर का सपना
जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के मद्देनजर खोराबार टाउनशिप तथा एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय व विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया है।

मंगलवार शाम मुख्यमंत्री इन दोनों प्रोजेक्टस को लांच करेंगे। इसी कार्यक्रम में सीएम जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपए की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। 109.25 एकड़ की खोराबार टाउनशिप में भूखंड और बहुमंजिला भवन, दोनों ही सुविधाएं लोगों के सामने विकल्प रूप में होंगी।

इतने घर बनेंगे
भूखंड की संख्या 692 है जबकि बहुमंजिला भवनों में MIG, LIG, सुपर LIG व EWS के कुल 2080 फ्लैट बनेंगे। इन फ्लैट्स के साथ ही तारामंडल व राप्तीनगर विस्तार रोहिणी योजना में एमआईजी, एचआईजी व सुपर एचआईजी के कुल 1584 फ्लैट मिवान तकनीकी से बनेंगे। इन सभी को हरी झंडी सीएम की मौजूदगी में मिलेगी।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री के हाथों लांच होने वाली मेडिसिटी में जरूरत के अनुसार, बड़े, मध्यम और छोटे अस्पताल/ नर्सिंग होम्स तथा आयुष चिकित्सा व आवासीय क्लिनिक के लिए कुल 74 भूखंडों का प्रावधान किया गया है।

कुशीनगर को भी मिलेगी सौगात
बुधवार सुबह सीएम योगी कुशीनगर जिले की खड्डा तहसील में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वह यहां 422 करोड़ रुपए की लागत से 329 परियोजनाओं का लोकार्पण, 1546 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में 461 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

लोकार्पण वाले कार्यों में 9 करोड़ से अधिक की लागत वाले खड्डा तहसील भवन, लोक निर्माण विभाग की 261 करोड़ की परियोजनाएं, बाढ़ खण्ड की 88 करोड़ की परियोजनाएं और विधानसभा खड्डा में कुल 194 करोड़ की लागत से 17 परियोजनाएं के कार्य शामिल है।

डायलिसिस सेंटर का होगा लोकार्पण
खड्डा में लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर गोला तहसील के भरौली में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण और स्मृति शेष आरएन सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दिन शाम को वह जेल बाईपास रोड पर नगर निगम के 119 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ये वाहन 11 करोड़ रुपए की लागत से खरीदे गए हैं। साथ ही राप्तीनगर में 45 लाख रुपए की लागत से बने नगर निगम के जोनल ऑफिस का लोकार्पण भी इसी स्थान से होगा। सीएम योगी 475 करोड़ रुपए की लागत वाली गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार परियोजना के कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।

मां भगवती की प्रतिमा का करेंगे दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रवास के दौरान देवी उपासना की सनातन परंपरा का निर्वाह करने के साथ स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी विरासत का संरक्षण भी करेंगे। वह भारत सेवाश्रम में मां भगवती का पूजन करने के साथ अमर सेनानी सचिंद्रनाथ सान्याल स्मारक की आधारशिला रखेंगे। सान्याल का गोरखपुर से गहरा नाता रहा है। उनका निधन गोरखपुर के उनके आवास में हुआ था। भारत सेवाश्रम उनके परिवार द्वारा दान दी गई जमीन पर ही स्थापित है।

महानगर में कैंट थाने के पीछे (दाउदपुर) स्थित भारत सेवाश्रम में वासंतिक नवरात्र पर मां भगवती की प्रतिमा स्थापित की जाती है। मुख्यमंत्री गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिमा पूजन करने मंगलवार शाम पहुंचेंगे। इस दौरान उनके हाथों स्वतंत्रता संग्राम के नायक सचिंद्रनाथ सान्याल स्मारक का शिलान्यास भी किया जाएगा। गोरखपुर से जुड़ी सचिंद्रनाथ सान्याल की यादों को सहेजने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पर्यटन विभाग ने उनके आवास में स्मारक बनाने की कार्ययोजना बनाई है।

306 करोड़ से पर्यटन केंद्र बनेगा सान्याल का घर
सान्याल के घर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 3.6 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृत कर 1 करोड़ 53 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा। स्मारक में सान्याल की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। स्मारक में पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं होंगी।

गुरुवार को कन्या पूजन करेंगे सीएम
गोरखपुर और कुशीनगर को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे सीएम योगी नवरात्र की अलग अलग तिथियों पर गोरखनाथ मंदिर में अनुष्ठान के कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे। नवमी तिथि पर 30 मार्च (गुरुवार) को गोरखनाथ मंदिर में वह कन्या पूजन कर गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। कन्या पूजन में देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखारने के बाद उन्हें भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार प्रदान करेंगे। नवमी तिथि पर हवन के साथ श्रीराम जन्मोत्सव (श्रीराम नवमी) का कार्यक्रम भी संपन्न होगा।

खबरें और भी हैं...