गोरखपुर में बालू खनन के ठेकेदार से मांगी रंगदारी:हाथ मे कार्बाइन लेकर पहुचे थे रंगदारी मांगने वाले, न देने पर दी जान से मारने की धमकी

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र क - Dainik Bhaskar
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र क

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन स्थित कार्यालय में घुसकर बालू खनन के ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम छह बजे गीडा थाने में पहुंचकर पीड़ित ठेकदार ने तहरीर दी है। आरोप है कि चार पहिया से 16 जनवरी को आए चार बदमाशों ने रुपये की मांग की और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। रुपये मांगने आए एक आरोपी के हाथ मे कार्बाइन थी।

गोला के निवासी हैं ठेकेदार

गोला थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी संतोष यादव का बालू खनन का पट्टा हुआ है। गीडा के बड़गहन में उन्होंने कार्यालय खोला है। संतोष ने दिए तहरीर में लिखा है कि वह 16 जनवरी को अपने कार्यालय में बैठे थे। रात में एक बजे के करीब चारपहिया वाहन से चार-पांच लोग आए और खनन कराने के बदले रंगदारी की मांग करते हुए गाली देने लगे। एक व्यक्ति हाथ में कार्बाइन लिए हुए था। उसने धमकी दिया कि रंगदारी नहीं दिया तो इसी से भून दूंगा। गीडा थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी है। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...