गोरखपुर में बदमाशों ने एक ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने से ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपने गांव के पूर्व प्रधान भी हैं। हालांकि, हाथ और सीने में लगी दो गोलियां शरीर को चीरते हुए बाहर हो गईं। जबकि, पैर और जांघ में लगी दो गोली अभी फंसी हुई है। इलाज के लिए घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां, डाॅक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
बदमाशों ने इस वारदात को बुधवार की दोपहर उस वक्त अंजाम दिया, जब अपने मकान का निर्माण करा रहे ठेकेदार किसी काम से घर से बाहर निकले। उनके बाहर आते ही पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी। एक साथ चार गोलियां लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और बदमाश उन्हें मरा समझकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
CCTV खंगाल रही पुलिस
घटना रामगढ़ताल इलाके के भगत चैराहा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास की है। वहीं, घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
इंस्पेक्टर रामगढ़ताल शशि भूषण राय ने बताया, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घायल के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें
बेलीपार इलाके के कनईल गांव के रहने वाले शशि मौली शुक्ला (65) अपने गांव के पूर्व प्रधान रहे हैं। मौजूदा समय में वे अपने तीन बेटों संग ठेकेदारी करते हैं। गांव वालों के मुताबिक, प्रधानी के समय से ही शशि मौली के परिवार की गांव में कई लोगों से रंजिश भी चलती है। पहले भी कई विवाद हो चुके हैं और शशि मौली के खिलाफ बेलीपार थाने में कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।
बदमाशों ने की 8 से 10 राउंड फायरिंग
यहां रामगढ़ताल इलाके के भगत चैराहा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास भी शशि मौली शुक्ला की जमीन है। जहां, इन दिनों निर्माण का काम चल रहा है। बुधवार की दोपहर वे अपने इसी मकान का निर्माण करा रहे थे। इस बीच वे किसी काम से घर से बाहर आ गए। बाहर आते ही दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहले से मौजूद थे।
बदमाशों ने उन्हें देखते ही उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब 8 से 10 राउंड चली गोलियों में चार गोली शशि मौली को लगी। उनके हाथ और सीने को चीरते हुए दो गोलियां बाहर निकल गईं। जबकि, पैर और जांघ में लगी दो गोलियां फंसी रह गई।
चार गोलियां लगते ही गिर पड़े ठेकेदार
एक साथ चार गोली लगने से खून काफी तेज बहने लगा और वो वहीं पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर लोग उस तरफ दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल घायल ठेकेदार की हालत नाजुक है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.