गोरखपुर में एक मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने पहले जमकर पीटा, फिर उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। जिससे पुजारी झुलस गए।
घटना पीपीगंज इलाके के कल्यानपुर में स्थित माता बायसी का है। पुजारी मंदिर परिसर में नशीले पदार्थ (गांजा) के कारोबार का विरोध कर रहे थे।
इससे नाराज होकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घायल पुजारी को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
गांजा बेचने की पुलिस से की थी शिकायत
पीपीगंज इलाके के अकटहवा के रहने वाले हीरामन (55) कल्यानपुर में स्थित माता बायसी के मंदिर पुजारी हैं। हीरामन के मुताबिक मंदिर के आस-पास और भवनपुरवा में अवैध गांजा का खुलेआम कारोबार चल रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी।
आरोप है कि बीते 10 महीने से आए मंदिर के नए पुजारी राजाराम और बालकिशन अपने दो सहयोगियों बमबम दास, जवाहिर और लौटू की मदद से अवैध गांजा का कारोबार करा रहे हैं।
हीरामन लगातार इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन पुजारियों को यह बात नागवार लगी। उनको अपने अवैध धंधे में किसी दखल बर्दाश्त नहीं हुआ।
रात अकेले सो रहे थे पुजारी
शनिवार की रात करीब 11 बजे हीरामन मंदिर परिसर में ही अकेले सो रहे थे। इस बीच कुछ बदमाश वहां पहुंचे, और उन्हें बुरी तरह पीटने लगे। पुजारी ने जब शोर मचाया तो बदमाश उनके चेहरे पर तेजाब फेंक कर फरार हो गए। जिससे उनका चेहरा झुलस गया।
इंस्पेक्टर पीपीगंज दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.