दोस्त को बचाने के लिए दोस्त ने दी जान:खेत जा रहे थे दोनों दोस्त; बीच रास्ते एक के गड्ढे में गिरते ही दूसरा भी कूद गया, पर नहीं बची जान

महराजगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गड्ढे में गिरकर बबलू की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इनसेट में बबलू की। - Dainik Bhaskar
गड्ढे में गिरकर बबलू की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इनसेट में बबलू की।

उत्तरप्रदेश के महराजगंज में एक युवक ने दोस्त को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी। दोस्त की जान बचाने को दूसरा गड्ढे में कूद गया। गड्ढे में गिरने से दोनों दोस्त पानी में डूब गए। इस बीच एक दोस्त की जान चली गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया। बचाए गए युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मटियरिया की है।

क्या है पूरा मामला

मटीयरिया के मंझरिया टोला निवासी बबलू यादव (19) अपने दोस्त दुर्गेश यादव के साथ खेत गया था। इसी दौरान रास्ते में चकरोड के बगल में एक गड्ढे था। पास से गुजरने पर बबलू का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया। दुर्गेश ने बबलू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे गड्ढे में चला गया था। इसके बाद दुर्गेश भी गड्ढे में कूद गया। दोनों दोस्त डूब गए। हालांकि, थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। लेकिन इस बीच बबलू की मौत हो चुकी थी।

दूसरे की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

वहीं, दुर्गेश को पुलिस ने घुधली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बबूल की मौत से घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

खबरें और भी हैं...