गोरखपुर में 3 में 2 संक्रमितों में मिला डेल्टा वेरिएंट:तीन महीने बाद मिली जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट, अब जुटाई जा रही जानकारी

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इन तीन संक्रमितों में एक में सामान्य वैरिएंट पाया गया है। - Dainik Bhaskar
इन तीन संक्रमितों में एक में सामान्य वैरिएंट पाया गया है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन कोरोना संक्रमितों में से दो लोगों में डेल्टा वेरिएंट मिला है। इन तीन संक्रमितों में एक में सामान्य वेरिएंट पाया गया है। तीनों मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। यह जानकारी तीनों के जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मिली है।

सितंबर में हुए थे भर्ती

तीनों मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 300 बेड के कोविड वार्ड में सितंबर महीने में भर्ती हुए थे। इसी दौरान शासन के निर्देश पर जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए नमूने भेजे गए थे। यह नमूने अक्टूबर के पहले सप्ताह में में दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) को भेजे गए थे। करीब तीन महीने बाद जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है।

मरीज की पहचान कराने की ​कोशिश

दो संक्रमितों में डेल्टा और एक में कोरोना के सामान्य वायरस की पुष्टि हुई है। आईजीआईबी से केस आईडी के आधार पर रिपोर्ट बीआरडी को कॉलेज प्रशासन को मिली है। इसमें मरीज का नाम व अन्य पहचान नहीं है। वैरिएंट का पता लगने के बाद अब मरीजों के परिजनों की पूरी जानकारी ली जाएगी।

इस संबंध में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने कहा कि तीन संक्रमितों के जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है। दो में डेल्टा और एक में सामान्य कोरोना वायरस मिला है। उनकी पूरी जानकारी निकलवाई जाएगी।

27 मरीजों में मिल चुका है डेल्टा वेरिएंट

जुलाई में दो मरीजों में प्लस, 27 में डेल्टा और एक मरीज में कप्पा वैरिएंट मिला था। इसके अलावा अगस्त में आठ लोगों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला था। इनमें से छह महाराजगंज (27 से 56 साल) और दो कुशीनगर (15 व 17 साल) के थे।

खबरें और भी हैं...