गोरखपुर में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट:व्हाट्सअप पर फोटो भेज पसंद करते थे लड़की; ग्राहकों से वसूलते 5 हजार

गोरखपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में पति- पत्नी सेक्स रैकेट चला रहे थे। दोनों व्हाट्सअप पर लड़कियों की फोटो भेजकर ग्राहकों को अपने घर बुलाते थे और फिर घर में ही धंधा कराते थे। इस रैकेट का खुलासा सोमवार को उस वक्त हुआ, जब गुलरिहा पुलिस ने बनगाई गांव के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर रेड की।

पुलिस ने घर पर छापेमारी कर चार युवकों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। तीनों महिलाओं में एक मकान मालकिन बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि वह अपने पति के साथ मिलकर अपने ही घर में सेक्स रैकेट चला रही थी।

काफी दिनों से चल रहा सेक्स रैकेट
दरअसल, गुलरिहा इलाके बनगाई गांव में प्रकाश पाइप गोदाम के पीछे एक घर में काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। हालांकि, गांव के लोगों का दावा है कि गुलरिहा पुलिस को भी इसकी जानकारी थी। कई बार पहले भी पुलिस इस मकान पर आ चुकी है, लेकिन कभी इससे पहले कार्रवाई नहीं हुई।

डॉयल 112 ने पकड़ लिया
लेकिन, सोमवार को किसी ने इसकी सूचना डॉयल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। हालांकि, डॉयल 112 पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक्शन में आती कि इससे पहले डॉयल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम बनगाई गांव में पहुंची और मकान पर छापा मारकर चार पुरुष तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए युवकों और महिलाओं के पास से 17740 रुपए नगद, कार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
पकड़े गए युवकों और महिलाओं के पास से 17740 रुपए नगद, कार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

रेड के बाद पहुंची गुलरिहा पुलिस
इसके कुछ देर बाद गुलरिहा पुलिस भी मौके पर पहुंची। बनगाई गांव में अधिकारियों के पहुंचने पर पहले से मौजूद 112 नंबर के पुलिसकर्मी ने बताया कि लक्ष्मन यादव उर्फ अजय यादव के मकान में अनैतिक व्यापार होने की सूचना मिली है।

सूचना पर हमलोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर दो युवक मकान के अंदर भागे जिसमे पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम अल्ताफ अहमद निवासी असुरन चुंगी वी मार्ट थाना शाहपुर बताया।

सेक्स रैकेट में शामिल हैं ये लोग
उसे साथ लेकर अंदर जाने पर तीन अलग-अलग कमरों में तीन व्यक्ति तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। तीनों से पूछताछ हुई उन्होंने अपना नाम उदयराज यादव निवासी नकहा नंबर एक यादव टोला थाना चिलुआताल, महिला तमन्ना निवासी ओमपुरवा लाल बंगला थाना चकेरी जिला कानपुर, अमित गुप्ता राजेन्द्रनगर थाना गोरखनाथ, अनिल यादव मोगलहा थाना गुलरिहा, पूजा यादव बनगाई थाना गुलरिहा, रिन्की यादव निवासी कटाई थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर बताया।

इसके बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4/5/6/7/8 NCRB में केस दर्ज किया गया।

घर जाकर भी देते थे सेक्स सर्विस
पूछताछ में युवकों ने बताया कि पूजा बाहर से लड़की और महिलाओं को बुलाकर सेक्स कराती है। हम लोगों को उनकी फोटो भेजती है जिसमें से हम लोग पसंद करके आर्डर करते हैं।

पसंद आने पर पूजा के पति लक्ष्मण व उनका ड्राइवर अल्ताफ अहमद हम लोगों तक अपनी आर्टिका गाड़ी से पहुंचाते हैं या फिर कस्टमर की डिमांड पर हम लोग उनके घर पर ही सेक्स करने के लिए आते हैं। घर जाकर सेक्स करने का रेट अलग होता है। पूजा ने ही हम लोगों को बुलाया था।

लड़की पसंद आने पर तय होता था रेट
पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस से पूछताछ में बताया, पूजा और उसके पति हम लोगों को दिखा कर रेट तय करते हैं। हमको एक बार के लिए 900 से 1000 मिलते हैं। हालांकि, पूजा और उसके पति ग्राहकों से 3 हजार से 5 हजार रुपए तक वसूलते हैं।

अक्सर यहां पर हम और अन्य महिलाएं भी आती हैं और एक दिन में कम से कम तीन से चार लोगों के साथ जाना पड़ता है। जो पैसा इकट्ठा होता है, वह तीन-चार दिन बाद लेकर हमलोग घर चले जाते हैं।

रुपए और कंडोम का पैकेट भी मिले
पकड़े गए युवकों और महिलाओं के पास से 17740 रुपए नगद, कार, शराब की दो खाली बोतल, तीन किंगफिशर की खाली केन, उपयोग किया और सील चार पैकेट कंडोम सहित मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।

खबरें और भी हैं...