गोरखपुर से चलने वाली चार ट्रेनों का बदला रूट:23 से 29 नवंबर तक ऐशबाग के रास्ते चलेगी गोरखधाम और बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

गोरखपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर से चलने वाली चार ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। 23 से 29 नवंबर तक चार ट्रेनों को NE रेलवे के ऐशबाग के रास्ते चलाया जाएगा। NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए रेल प्रशासन ने ब्लॉक दिया है। इसकी वजह से ट्रेनों का रूट चेंज हुआ है।

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • भटिंडा से 23 से 28 नवंबर तक चलने वाली 12556 भटिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 23 से 29 नवंबर तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • पोरबंदर से 24 एवं 25 नवंबर को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आलमनगर-लखनऊ जं.-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • बरौनी से 23 से 29 नवंबर तक चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

दो दिसंबर से 29 जनवरी तक चलेगी हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चल रही 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 दिसंबर, 2022 से 29 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दिया है। ट्रेन के चलने का समय, ठहराव एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।

खबरें और भी हैं...