गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई:चोरी व आर्म्स एक्ट के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को अप - Dainik Bhaskar
गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को अप

गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को अपराधियो पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें बाइक चोरी का एक और आर्म्स एक्ट के दो आरोपी है। गुलरिया पुलिस ने शहर में लूट व चोरी करने के आरोपी सफीक उर्फ कोईल निवासी जगदीशपुर थाना गीडा को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक बरामद किया है। यह बाइक 16 जनवरी की रात चोरी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में थी। आरोपी ने बताया कि वह अपने मंहगे शौक पूरा करने व नशा करने के लिए अपने सहयोगी के साथ मिलकर चोरी की थी। आरोपी व उसका साथी शहर के विभिन्न स्थानो से मौका पाकर मोबाईल फोन भी छीन लेते है और बेच देते हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 4 केस दर्ज है।

तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

शाहपुर व रामगढ़ताल पुलिस ने तमंचे के साथ दो युवकों को पकड़ा है। शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को को आबाग के पास से भोला मौर्या पुत्र रामवृक्ष मौर्या निवासी गौरव नगर पीएसी बिछिया कैंप को पकड़कर उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से तीन केस दर्ज हैं। इसी प्रकार रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार को चिड़ियाघर के पीछे से पप्पू निषाद पुत्र सोमन निषाद निवासी रामपुर छोटका टोला को पकड़ा। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर थाने में तीन केस दर्ज किया है।

जीआरपी पुलिस ने लावारिस बैग लौटाया

गोरखपुर जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को लावारिश मिले बैग को उसके स्वामी को लौटा दिया। जीआरपी को पुलिस लाइन गोरखपुर के गेट पर एक लावारिस बैग मिला। बैग को जीआरपी के सिपाही अरविंद यादव ने जब खोलकर देखा तो उसमें एक लैपटॉप, (कीमत लगभग 35000) चेक बुक, एटीएम कार्ड व आई कार्ड रखा हुआ मिला। जीआरपी ने बैग के स्वामी को सूचना दी और उन्हें बुलाकर बैग लौटाया। बैग स्वामी ओमप्रकाश सिंह निवासी राप्ती नगर फेस -4 शाहपुर ने पुलिस को धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...