गोरखपुर से चलने वाली 7 ट्रेनों का बदला रूट:प्रयागराज होकर नहीं चलेगी गोरखपुर-LTT एक्सप्रेस; अमृतसर एक्सप्रेस का भी बदला रूट
गोरखपुर से चलने वाली या यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल गया है। यानी कि कुछ ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट की जगह बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी। हालांकि, ऐसा कुछ दिनों तक ही रहेगा।
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औंड़िहार-भटनी रूट इंदारा-कीड़िहरापुर के बीच पैच और डबल लाइन का काम चल रहा है। साथ ही यहां इंदारा यार्ड की रिमाडलिंग के लिए 11 से 26 मार्च तक प्री-नाॅनइंटरलाॅक काम चलेगा। जबकि, 26 से 30 मार्च तक नाॅन-इंटरलाॅक कार्य का काम चलेगा। ऐसे में इस रूट पर चलने वाल 7 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। काम पूरा होने के बाद यह ट्रेनें फिर अपने निर्धारत रूटों से चलेंगी।
इन ट्रेनों का बदला रूट
- गोरखपुर से 30 मार्च को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी- वाराणसी- प्रयागराज की जगह परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 मार्च को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर की जगह पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- अमृतसर से 27 और 29 मार्च को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा की जगह पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 मार्च को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर की जगह पर परिवर्तित मार्ग प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- दुर्ग से 29 मार्च को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-भटनी-गोरखपुर की जगह पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- जयनगर से 28 मार्च को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी।
- किशनगंज से 28 मार्च को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी।