गोरखपुर में हरपुर बुदहट इलाके के टिकरिया गांव के प्रधान शिवाजी यादव (36) कि रविवार सुबह घर के अंदर फंदे से लटकती लाश मिली। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर मामले की छानबीन कर रही है।
मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने प्रधान के घर के सभी कमरों को सील कर मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते थे प्रधान
दरअसल, प्रधान शिवाजी यादव के पिता की मौत हो चुकी है। गांव पर ही सीमेंट बालू की दुकान करके शिवाजी यादव जीविका का चलाते थे, साथ में वह प्रधान भी थे। पत्नी 5 साल के बेटे आदित्य के साथ गोरखपुर शहर में रहती है और मां गांव के पुराने मकान में रहती हैं,। शनिवार को शिवाजी यादव गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
रात 11 बजे तक फोन पर बात करते रहे प्रधान
आसपास के लोगों ने रात में 11 बजे के करीब उनको मोबाइल पर लंबी बात करते हुए देखा था। इसके बाद वह घर में सोने के लिए चले गए थे। रोजाना वह सुबह टहलने जाते थे इस वजह से रविवार सुबह उनके दो-तीन दोस्त घर पर पहुंचे और आवाज दिए, लेकिन आवाज नहीं आए तो दोस्त टहलने चले गए।
दोस्तों ने आवाज लगाई तो नहीं उठे
सुबह 5:00 बजे के करीब दोस्त फिर लौटे और आवास दिए फिर आवाज नहीं आने पर पीछे की खिड़की से देखें तो शिवाजी यादव गमछे से बनाए फंदे से पंखे के सहारे लटक रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमरे में मिली युवक की लाश
इसके अलावा गीडा इलाके देईपार में किराए का कमरा लेकर टींटूल राय (46) की घर में ही संदिग्ध हालत में लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई।
चाय बेचता था टींटूल
मूल रुप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले खुदिराम का बेटा टींटूल राय (46) यहां गीडा इलाके के देईपार में परमेश्वर पांडे के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह इंडस्ट्रियल एरिया में चाय बेचकर अपना गुजारा करता था। हर रोज की तरह शनिवार की रात काम से लौटने के बाद वह कमरा बंद करके सो गया।
पुलिस ने खिड़की तोड़कर निकाली लाश
सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खिड़की तोड़कर अंदर देखा तो चारपाई पर पर मृत हालत में पड़ा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर गीडा राकेश सिंह ने बताया, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.