महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन:नवरात्र अष्टमी की रात्रि हुआ हवन, नवमी पर हवन कर कन्या पूजन करेंगे योगी

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात्रि गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में विधि विधान से मां महागौरी की पूजा अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन व आरती के साथ मुख्यमंत्री ने अनुष्ठान पूर्ण किया और मां जगतजननी से प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना की।

गुरूवार को करेंगे कन्या पूजन
कल गुरुवार सुबह नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ हवन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखारकर उनका पूजन करेंगे और उन्हें भोजन कराने के साथ दक्षिणा व उपहार प्रदान करेंगे। कन्या पूजन के साथ सीएम बटुक भैरव पूजन भी करेंगे। नवरात्र अनुष्ठान की पूर्णता के बाद मंदिर परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर में में भय प्रकट कृपाला 'श्रीराम जन्मोत्सव' का आयोजन होगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की सप्तमी तिथि पर विधि विधान से मां कालरात्रि की आराधना कर हवन अनुष्ठान किया था।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की सप्तमी तिथि पर विधि विधान से मां कालरात्रि की आराधना कर हवन अनुष्ठान किया था।

सीएम ने की थी कालरात्रि की आराधना
चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन से गोरखनाथ मंदिर में देवी आदिशक्ति भगवती के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना का क्रम जारी है। मंगलवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की सप्तमी तिथि पर विधि विधान से मां कालरात्रि की आराधना कर हवन अनुष्ठान किया था। इसी क्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने अष्टमी तिथि पर बुधवार रात मां महागौरी की विधि विधान से आराधना की। इसके बाद श्री योगी ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार अष्टमी का हवन किया।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने अष्टमी तिथि पर बुधवार रात मां महागौरी की विधि विधान से आराधना की।
गोरक्षपीठाधीश्वर ने अष्टमी तिथि पर बुधवार रात मां महागौरी की विधि विधान से आराधना की।

आरती के बाद प्रसाद का हुआ वितरण
आरती और प्रसाद वितरण के साथ महाष्टमी की आराधना पूर्ण हुई। आनुष्ठानिक कार्य गोरक्षपीठ के पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक, डॉ अरविंद चतुर्वेदी, डॉ रोहित मिश्र के साथ संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी विद्यार्थियों ने सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो यूपी सिंह, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा समेत कई साधु संत उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...