सड़क हादसे में मोपेड सवार महिला-युवक की मौत:गोरखपुर में तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से रौंदा; हादसे के बाद भाग निकला

गोरखपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोपेड सवार एक महिला और युवक को पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद टक्कर मारकर ड्राइवर गाड़ी समेत फरार हो गया।

घटना गीडा इलाके के अहिरौली पठकौली की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है।

पड़ोसन को मायके छोड़ने जा रहा था रामआशीष
चिलुआताल इलाके के ग्राम भौरामल टोला चांदडीह जगतबेला निवासी रामआशीष निषाद (35) अपने पड़ोस में रहने वाली महिला सरिता देवी (45) पत्नी दिनेश निषाद को उनके मायके अपनी मोपेड बाईक पर बैठाकर बाघागाड़ा जा रहा था। अभी वो अहिरौली पठखौली गांव के सामने पहुंचा था कि फोरलेन पर पीछे से किसी भारी गाड़ी ने दोनों को रौंद दिया।

पत्नी ने तोड़ दिया था रिश्ता
जिसमें मोपेड सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामाशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जो तीन बहनों से छोटा था। वो मजदूरी करता था। कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन, किसी वजह से पत्नी उससे अलग होकर चली गई।

केरल रहते हैं सरिता के पति
वहीं, मृतका सरिता देवी के दो बेटा और दो बेटियों हैं। उनके पति दिनेश निषाद केरल में रहकर पेंट पॉलिश का काम करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। घटना के समय भी पति अभी केरल में ही थे। लेकिन, पत्नी के मौत की सूचना मिलते ही वो गोरखपुर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...