• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • In The Morning, The Temperature Of Shimla And Gorakhpur Was Equal In The Midst Of Dense Fog And Cold Weather; The Havoc Of Winter Will Continue Till January 24

कड़ाके की ठंड से शिमला बना गोरखपुर:घने कोहरे और हाड़ कपाती ठंड के बीच हुई सुबह, शिमला और गोरखपुर का तापमान बराबर; 24 जनवरी तक जारी रहेगा सर्दियों का कहर

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सुबह से ही सूरज के दर्शन नहीं होने और पछुआ हवा चलने की वजह से कंपकपी छूटती रही। लगातार तीसरे दिन शहर शीत दिवस (कोल्ड-डे ) की आगोश में रहा। - Dainik Bhaskar
सुबह से ही सूरज के दर्शन नहीं होने और पछुआ हवा चलने की वजह से कंपकपी छूटती रही। लगातार तीसरे दिन शहर शीत दिवस (कोल्ड-डे ) की आगोश में रहा।

मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप ऐसा है कि गोरखपुर, शिमला बन गया है। बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो शिमला के न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री के बराबर है। वहीं, अधिकतम तापमान के मामले में गोरखपुर ने शिमला और मसूरी को पीछे छोड़ दिया। शिमला का अधिकतम तापमान 15.1 तो गोरखपुर का 12.5 रहा।

सुबह से ही सूरज के दर्शन नहीं होने और पछुआ हवा चलने की वजह से कंपकपी छूटती रही। लगातार तीसरे दिन शहर शीत दिवस (कोल्ड-डे ) की आगोश में रहा। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में पिछले तीन दिनों से ठंड का कहर है। गोरखपुर की सुबह घने कोहरे के बीच हुई। शहर के बाहरी इलाकों में दृश्यता (विजिबिलिटी) शून्य के आसपास थी।

सामान्य से 2 डिग्री कम रहा न्यूनतम तापमान
दिन चढ़ने के बाद विजिबिलिटी थोड़ी बेहतर तो हुई, लेकिन पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए। निचले वायुमंडल से कोहरा छंटकर ऊपरी वायुमंडल में पहुंच गया। ऐसे में पूरे दिन धुंध छाई रही। करीब 14 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने से पूरे दिन गलन बनी रही। अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले (12.6) गिरकर 12.5 पहुंच गया। गोरखपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम (6.7 डिग्री) दर्ज किया गया। वहीं, शिमला में न्यूनतम तापमान (6.6 डिग्री) सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा ।

24 तक ऐसा ही रहेगा मौसम, बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना बहुत कम है। बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास ही रहेगा। पूरे दिन गलन बनी रहेगी। 20 से 23 जनवरी के बीच बूंदाबांदी की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने कहा कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। ऊपरी और निचले वायुमंडल में तेज पछुआ हवा चल रही है। इसकी वजह से मैदानी इलाके शीत लहर की चपेट में हैं।

जम्मू कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार को गोरखपुर के ऊपर हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास ही रहेगा। 22 और 23 जनवरी को गोरखपुर में बूंदाबांदी की संभावना है।

कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान

  • गोरखपुर-6.6
  • शिमला-6.6
  • मसूरी-4.7
  • देहरादून-7.8
  • लखनऊ-4.5
  • वाराणसी-5.0
  • कानपुर-2.6
  • पटना-8.4
खबरें और भी हैं...