योगी की नरम दिली की 8 कहानियां:कभी अस्पताल में बच्चियों का दुख नहीं देख पाए तो कभी शहीदों की शहादत पर रो पड़े योगी आदित्यनाथ

गोरखपुरएक वर्ष पहलेलेखक: विष्णु त्रिपाठी
  • कॉपी लिंक

14 अगस्त 2021, योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जनता दरबार में एक महिला दो छोटी बच्चियों को लेकर बैठी थी। योगी पहुंचे और पूछा तो पता चला, इन दोनों बच्चियों के पिता की कोरोना से मौत हो गई। योगी भावुक हो गए। दाहिना हाथ बच्चियों के सिर पर फेरा और बाएं हाथ से आंखों में आए आंसू को।

योगी आदित्यनाथ जितने सख्त प्रशासक माने जाते हैं उतने ही संवेदनशील इंसान भी। 5 जून को वह 50 साल के हो जाएंगे। आज उनके जीवन के 8 उन लम्हों को हम जानेंगे जब वह इतने इमोशनल हो गए कि आंखों से आंसू निकल आए।

1: पहली बार संसद में भावुक हुए योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार संसद में रोए थे। 12 मार्च 2007 को वह बतौर सांसद सदन में अपनी गिरफ्तारी का मुद्दा उठा रहे थे। इस दौरान वह फूट-फूट कर रो पड़े। रोते हुए ही उन्होंने तत्कालीन सपा सरकार और उसके मुखिया मुलायम सिंह यादव पर राजनीतिक कारणों से गलत तरीके से गिरफ्तार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।

13 अगस्त 2017 को मेडिकल कॉलेज मे कांफ्रेंस में जेपी नड्डा के सामने भावुक हुए योगी।
13 अगस्त 2017 को मेडिकल कॉलेज मे कांफ्रेंस में जेपी नड्डा के सामने भावुक हुए योगी।

2: मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर कांफ्रेस में रोए थे
योगी आदित्यनाथ 2017 में सीएम बने। इसके बाद ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन कांड सामने आया। इसमें इंसेफेलाइटिस के कई बच्चों की मौत हो गई थी। 13 अगस्त 2017 को सीएम योगी, जेपी नड्डा के साथ मेडिकल कालेज में कांफ्रेंस कर सरकार का पक्ष रख रहे थे। योगी आदित्यनाथ बच्चों की मौत पर भावुक हो गए और कहा, 'मैंने इंसेफेलाइटिस की लड़ाई लड़ी है और पीड़ा को समझता हूं। इंसेफेला​इटिस को खत्म करने की ज़रूरत है। मैंने कमेटी बना दी है जांच में जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी'।

3: शहीदों के कार्यक्रम में गाना सुन रो पड़े योगी
20 अक्तूबर 2017 को गोरखनाथ मंदिर में शहीदों के सम्मान में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम था। योगी उसमें शामिल हुए थे। कार्यक्रम में बॉर्डर फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, चिट्ठी आती है…’ बजाया गया। सीएम योगी के कानों पर जैसे ही इस भावुक गीत के बोल पड़े उनकी आंखों में आंसू आ गए।

शहीदों के कार्यक्रम में गाना सुनकर भावुक हो गए थे सीएम योगी आदित्यनाथ।
शहीदों के कार्यक्रम में गाना सुनकर भावुक हो गए थे सीएम योगी आदित्यनाथ।

4: मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान हुए भावुक
25 मई 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर वेंटिलेटर पर भर्ती दो बच्चियों बस्ती
की अंशिका ओर देवरिया की सना पर पड़ी। उन्हें देखकर वे भावुक हो गए और सिर पर हाथ फेर कर हालचाल पूछा। कहा कि उनके रहते बच्चियों का कुछ नहीं बिगड़ेगा।

मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान अंशिका को देखकर भावुक हो गए थे सीएम योगी।
मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान अंशिका को देखकर भावुक हो गए थे सीएम योगी।

5: जनता दर्शन में मासूमों को देख हुए भावुक
14 अगस्त 2021 को गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। तब एक महिला फरियादी का प्रार्थना पत्र पढ़ने के साथ ही उनकी नजर पास खड़ी पिता को खो चुकी दो मासूम बेटियों पर पड़ी। उन्होंने दोनों के सिर पर हाथ फेरा और पीछे खड़े कमिश्नर रवि कुमार व डीएम विजय किरन आनंद को निर्देश दिए कि कोरोना से अनाथ हुआ एक भी बच्चा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। आला अफसर खुद इस योजना की मॉनिटरिंग करें।

6: प्रबुद्ध सम्मेलन में भावुक हुए योगी
4 फरवरी 2022 को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में गोरखपुर से रिश्ते को लेकर भावुक हो गये। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले यहां की पहचान माफिया हुआ करते थे। मैंने निश्चय किया की गोरखपुर की पहचान अब माफियाओं से नहीं रहेगी। यहां के माफिया, अपराधी अब जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं। महिलाएं अब अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं और रात को भी निर्भीक होकर घूम सकती हैं।

7: 2022 चुनाव में गोरखपुर में एक चैनल में भावुक

2022 चुनाव के दौरान गोरखपुर में चैनल के कार्यक्रम में मां का जिक्र आने पर भावुक हुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ।
2022 चुनाव के दौरान गोरखपुर में चैनल के कार्यक्रम में मां का जिक्र आने पर भावुक हुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ।

2022 चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए वोटिंग से पहले गोरखपुर में चल रहे एक चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां का जिक्र आते ही भावुक हो गए थे। इंटरव्यू में एंकर ने पूछा कि आप अपनी मां से भी कभी बात करते हैं? इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने मेरी मां से 2 सालों से बात नहीं हुई है, लेकिन इलेक्शन के बाद मिलने जरूर जाऊंगा। कहा कि, “2 साल पहले मेरे पिताजी का निधन हुआ था। उसके बाद मैं जा नहीं पाया था। मैं तब से भय के मारे भी और संकोच के मारे बात नहीं कर पाया। मैं आज जो कुछ भी हूं कि मां की कृपा की वजह से ही हूं। बचपन में मेरी पहली शिक्षक मेरी मां ही थी। अक्षर का ज्ञान उन्होंने ही मुझे दिया है।

8: उत्तराखंड में योगी भावुक हुए

3 मई 2022 को उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ अपने गुरू को याद करते हुए भावुक हो गए।
3 मई 2022 को उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ अपने गुरू को याद करते हुए भावुक हो गए।

3 मई 2022 को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड प​हुंचे थे। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में उन्‍होंने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर योगी अपने गुरु को याद करते हुए भावुक​ हो गए। कि उनके हाथ से ही ये काम हो रहा है। योगी ने बताया कि आज वे अपने 6 पुराने गुरुओं से भी मुलाकात कर पाए हैं और सम्मानित कर पाए हैं।

खबरें और भी हैं...