गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एक 5 मंजिला मल्टीस्टोरी इंटरडिसीप्लिनरी बिल्डिंग बनेगी। यह बिल्डिंग 10,000 स्क्वायर फिट एरिया में बनाई जाएगी। इसमें BA LLB, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और अन्य विभागों में चलने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्स चलेंगे।
इसके साथ ही यहां सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेसन सेंटर भी बनाया जा रहा है। इस सेन्टर में विज्ञान के सभी उपकरणों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका प्रयोग सेल्फ फाइनेंस कोर्स और विश्विद्यालय के विभाग भी कर सकेंगे।
मीडिया सेंटर और मल्टीमीडिया स्टूडियो भी बनेगा
इसे लेकर शनिवार को कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई। बैठक में कुलपति ने कहा, यूनिवर्सिटी में सेंट्रल मीडिया सेंटर स्थापित करने की भी योजना है।
इस अत्याधुनिक सेन्टर में मल्टीमीडिया स्टूडियो, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, लेक्चर रेकॉर्डिंग समेत विभिन्न सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही दीक्षा भवन में शिक्षकों के बैठने के लिए भी स्थान बनाया जाएगा।
IIM की तर्ज पर MBA और IIT की तर्ज पर होंगे इंजीनियरिंग कोर्स
वहीं, स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ाने और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को मंच प्रदान करने के लिए कुलपति ने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा हाईटेक फेस्ट और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा मैनेजमेंट फेस्ट आयोजित किया जाए।
इसके साथ ही बैंकिंग एंड इंश्योरेंस कोर्स और पत्रकारिता कोर्स के कोऑर्डिनेटर को भी ऐसे फेस्ट आयोजित करने के लिए कहा। कुलपति ने MBA के कोर्स को IIM और इंजीनियरिंग के कोर्सों को IIT के तर्ज पर बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।
कुलपति ने ली कोर्सों की जानकारी
कुलपति ने सभी कोर्सो में प्रगति की समीक्षा करते हुए आदेशित किया कि समन्यवक उन कोर्सों के बारे में जानकारी दें, जिसमें स्टूडेंट्स ने प्रवेश नहीं लिया। जिस वजह से उनका संचालन नहीं हो सका। समन्वयक इन पाठ्यक्रमों के अगामी सत्र में संचालित करने की कार्य योजना भी प्रस्तुत करें अगर उनकी योजना संतोषजनक नही मिली तो समन्वयक को बदल दिया जाएगा।
अनुपस्थित कोऑर्डिनेटर से मांगा स्पष्टीकरण
कुलपति ने कुछ कोसेर्ज के कोऑर्डिनेटर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। कल फिर इन पाठ्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर की बैठक बुलाई गई है। सभी प्रस्तावों को सोमवार को वित्त समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
इस बैठक में सभी स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के निदेशक प्रो विनय सिंह, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो अजय सिंह तथा मुख्य नियंता प्रो गोपाल प्रसाद समेत सभी पाठ्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर्स शामिल हुए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.