गोरखपुर को विश्व स्तरीय नगरों की सूची में शामिल कराने की मंशा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शहर में आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। उनके हाथों GDA (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की बहुप्रतीक्षित खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री GDA, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपये की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी के लिए GDA ने खोराबार में 184.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें 109.25 एकड़ में टाउनशिप और 74.25 एकड़ में मेडिसिटी का विकास किया जाएगा। खोराबार टाउनशिप में विभिन्न श्रेणी के 692 प्लॉट, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 प्लॉट, EWS/LIG के लिए एक प्लॉट की डिजाइनिंग की गई है। बहुमंजिला भवनों में अलग अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंड, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्कों का भी प्रस्ताव है।
हाईटेक सुविधाओं वाली होगी मेडिसिटी
GDA द्वारा बसाई जाने वाली मेडिसिटी हाईटेक सुविधाओं वाली होगी। मेडिसिटी में 8 बड़े भूखंड बड़े अस्पतालों/नर्सिंग होम्स के लिए होंगे। इसके अलावा 16 भूखंड मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 भूखंड छोटे आकार के नर्सिंग होम्स के लिए आवंटित किए जाएंगे। जबकि, आयुष चिकित्सा और आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक भूखंड की व्यवस्था बनाई गई है। मेडिसिटी में होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन हेतु भूखंड और पार्क का भी प्रावधान किया गया है।
मिवान तकनीकी से बनेगें 3664 फ्लैट
खोराबार टाउनशिप के साथ ही GDA की तरफ से सीएम योगी के हाथों राप्ती नगर विस्तार रोहिणी और तारामंडल की आवसीय योजना की लांचिंग कराई जाएगी। इन योजनाओं में कुल बनने वाले 3664 फ्लैट मिवान तकनीकी से बनाए जाएंगे। इस तकनीकी से फ्लैट की कीमत 25 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। भवन निर्माण में ईंट का प्रयोग नहीं होगा। वहीं दीवारों पर प्लास्टर की भी नहीं जरूरत होगी।
यहां बनेंगे इतने फ्लैट
खोराबार
तारामंडल
राप्तीनगर विस्तार रोहिणी
इनका होगा शिलान्यास और लोकार्पण
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.