उत्तरप्रदेश के महराजगंज में दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां अपने बीमार पिता को देखने मायके आई गर्भवति बेटी और नवासे की बाथरूम में नहाते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। एक घर में तीन मौते होने से मायके में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल छा गया। घटना जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के बेनीगंज की है।
बीमार पिता को देखने आई थी मायके
बेनीगंज के कुआं टोला निवासी राममिलन निषाद की बेटी पूनम पत्नी शेर सिंह निषाद अपने बेटे आनंद के साथ मायके आई थी। पूनम के पिता की तबीयत खराब थी। सुबह पूनम बेटे के साथ नहाने के लिए बाथरूम गई थी। इसी बीच मोटर का स्विच ऑफ करने में पूनम को करंट लग गया। मां को करंट लगने के बाद आनंद भी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से दोनों अचेत होकर जमीन पर गिर गए। वो 4 दिन पहले ही मायके आई थी।
बेटे संग जमीन पर गिरी मिली मां
काफी देर बाद भी जब पूनम बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो उसका भाई गंगा निषाद वहां पहुंचा। भाई ने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला पूनम और आनंद को जमीन पर गिरा पाया। इसके बाद उसने शोर मचाया। शोर की आवाज सुन घर के बाकी लोग बाथरूम की ओर दौड़े। फिर मोटर का स्विच ऑफ किया।
डॉक्टर को बुलाया, पर बचा न सके
परिजनों ने मां-बेटे को बाथरूम से उठाकर कमरे में ले आए। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। घर पहुंचे डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बेटी और नवासे के मरने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष पनियरा अविनाश त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.