गोरखपुर में हुई कुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी:मुफ्ती-ए-शहर बोले- इंसानी जिंदगी में शिक्षा का बहुत महत्व है

गोरखपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर के गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर के सामने गौसे आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी शमसुद्दीन ने की। इसके साथ ही नात और मनकबत पेश की गई।

मुख्य वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि इंसानी जिन्दगी में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के बगैर इंसान की तरक्की संभव नहीं। समाज के अंदर शिक्षा के प्रति जागरुकता लाई जाए। शिक्षा न होने की वजह से समाज में बुराई पैदा होती है। शिक्षा से गफलत कौमों को बर्बाद कर देती है। लिहाजा दीनी व दुनियावी शिक्षा हासिल कर राष्ट्र व बेहतर समाज निमार्ण में योगदान दें।

दीन-ए-इस्लाम में शिक्षा को उच्च स्थान हासिल
विशिष्ट वक्ता नायब काजी मुफ्तह मोहम्मद अजज़हर शम्सी ने कहा कि दीन-ए-इस्लाम में शिक्षा को उच्च स्थान हासिल है। दीन-ए-इस्लाम ने शिक्षा हासिल करने की बड़ी ताकीद की है, इसलिए हमें अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलानी चाहिए। शिक्षा हासिल किए बिना मुकम्मल इंसान नहीं बना जा सकता।

विशिष्ट वक्ता मरकजी मदीना जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि दीन-ए-इस्लाम इल्म का मजहब है लिहाजा बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। दीन-ए-इस्लाम शिक्षा का अलमबरदार है वो चाहता कि समाज में शिक्षा आम हो और जहालत खत्म हो।

दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई।
दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई।

शिक्षा के लिए चबूतरा तामीर फरमाया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा, पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मस्जिदे नबवी की तामीर की तो उसके साथ शिक्षा के लिए चबूतरा तामीर फरमाया।

जिस पर बैठकर सहाबा-ए-किराम इल्मे दीन सीखते थे और ज़िन्दगी गुजारने के लिए आपसे तहजीब और तमद्दुन की बात मालूम करते थे, हालांकि मस्जिदे नबवी की तामीर का दौर आप और आपके सहाबा-ए-किराम पर आर्थिक तंगी का जमाना था, पेट पर पत्थर बांधे हुए होते थे।

फिर भी उस वक्त मस्जिद और चबूतरा बनाते अल्लाह के पैगंबर ने मुसलमानों को यह शिक्षा दे दी है कि मुसलमान भूखा प्यासा रह सकता है मगर जैसे नमाज़ से दूर नहीं हो सकता उसी तरह शिक्षा हासिल करने से भी दूर नहीं रह सकता, जैसे नमाज़ फर्ज है उसी तरह दीनी शिक्षा हासिल करना भी फर्ज है।

मुल्क में अमनो अमान की मांगी गई दुआ
अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। कांफ्रेंस में मौलाना मो. असलम रजवी, मुफ़्ती मुनव्वर रजा, कारी अंसारुल हक, मो. अफरोज कादरी, कारी मो. मोहसिन रजा, मौलाना दिलशाद, कारी अय्यूब, मौलाना शमसुज्जमा, मौलाना हिदायतुल्लाह, मो. अरशद, नूर मो. दानिश, अब्दुल कादिर, मो. नाज़िम, गुलाम दस्तगीर, कारी जाकिर हुसैन, मो. इम्तियाज, मो. महबूब, हाफिज शमीम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...