• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • Panches Told The Victim In Maharajganj, Hit The Accused With 5 Slippers And End The Matter With 50 Thousand Rupees; Police Said, Panchayat Decided, Case Filed For Molestation

यूपी में दुष्कर्म की सजा पंचायत सुना रही:महराजगंज में दुष्कर्म पीड़िता से पंचायत ने कहा- आरोपी को 5 चप्पल मारो और 50 हजार रुपए लेकर मामला खत्म करो

महराजगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पीड़िता का कहना है कि पंचायत में हुए अपमान के बाद दबंग खुलेआम घूम रहा और धमकी दे रहा है। उसे डर है कि कहीं दोबारा उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। - Dainik Bhaskar
पीड़िता का कहना है कि पंचायत में हुए अपमान के बाद दबंग खुलेआम घूम रहा और धमकी दे रहा है। उसे डर है कि कहीं दोबारा उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए।
  • पुलिस बोली- पंचायत ने कर दिया फैसला, छेड़छाड़ में दर्ज किया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पंचायत ने समाज को शर्मसार करने वाला फैसला सुनाया है। पंचायत ने रेप के आरोपी को सबके सामने 5 चप्पल मारने और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। इसके साथ ही यह भी कहा है कि अगर लड़का अगली बार ऐसी कोई हरकत करता है तो उसे प्रशासन के हवाले किया जाएगा।

इसके लिए बाकायदा एक समझौता पत्र बनाया गया, जिसमें गवाहों के रूप में पंचों के दस्तखत भी हैं। इधर, पुलिस को जब इस बात की जानकारी तो उसने कार्रवाई करने के बजाए पंचायत का ही फैसला सही ठहरा दिया। यही नहीं, पुलिस ने दुष्कर्म का नहीं बल्कि छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। जब पीड़िता के परिजनों ने दबंग आरोपी से डर की बात कही तो पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही आरोप लगा दिया कि दुष्कर्म की शिकायत नहीं की, बल्कि डर की वजह से थाने आए हैं।

घटना महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र की है, जहां 13 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि बीते 23 जून की शाम 6 बजे जब वह अपने खेत मे सब्जी तोड़ने गई थी, तभी गांव का ही रहने वाला युवक संजय खेत में पहुंच गया। उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर दुष्कर्म कर किया।

पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने दुष्कर्म में नहीं बल्कि छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी से डर जताया है।
पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने दुष्कर्म में नहीं बल्कि छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी से डर जताया है।

पढ़िए...पुलिस से की गई पीड़िता की शिकायत
प्रार्थिनी थाना कोठीभार जिला महराजगंज की निवासी है। घटना दिनांक 23-06-2021 समय 6 बजे शाम की है। वह खेत में सब्जी तोड़ने गई थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक संजय ने हाथ पकड़ लिया और जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर दुष्कर्म किया। घर आकर सारी बात बताई तो मां संजय के घर पहुंच गईं। संजय एवं इनके परिवार के सुनील, सुक्खल और अन्य लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दीं। पीड़िता की मां से कहा गया कि जाओ जो करना है कर लो, तुम हम लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। पीडि़ता का कहना है कि ये लोग बहुत दबंग हैं, डर की वजह से थाने नहीं आ सकी। किसी तरह मौका पाकर सूचना दे रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करें।

आरोपी के घरवालों ने दी पीड़ित परिवार को धमकी
दुष्कर्म पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती बताई, जिसके बाद परिजन शिकायत लेकर आरोपी के घर गए। आरोपी घरवालों ने उनके साथ अभद्रता की और पुलिस से शिकायत करने पर धमकी दी। इसके बाद पीड़ित परिवार पंचायत की शरण में गया। पूरी घटना को पंचों के सामने रखा गया, लेकिन यहां से भी न्याय नहीं मिला बल्कि पंचायत ने 50 हजार रुपए में फैसला कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। पंचायत के कहने पर पीड़िता ने आरोपी को 5 चप्पलें मारी। पीड़ित परिवार को यहां न्याय की उम्मीद थी लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला।

पीड़िता का कहना है कि पंचायत में हुए अपमान के बाद दबंग खुलेआम घूम रहा और धमकी दे रहा है। उसे डर है कि कहीं दोबारा उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। अपने परिवार के साथ वह 25 जून को थाने पहुंची, जहां पुलिस ने छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया।

वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष धनवीर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। आगे रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित और आरोपी पक्ष गांव में पहले ही पंचायत कर चुके हैं।

पुलिस का बेतुका बयान
थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत ने पीड़िता द्वारा आरोपी को पांच चप्पल मारने का फैसला सुनाया था। पीड़िता ने आरोपी को भरी पंचायत पांच चप्पल मारी, जिससे शर्मसार होने के बाद आरोपी फरार हो गया। अब आरोपी द्वारा कोई आत्मघाती कदम न उठा लिया जाए, इसलिए पीड़ित पक्ष अपने बचाव के लिए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहा है।

खबरें और भी हैं...