गोरखपुर में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी को ही अब जालसाजी का नया हथियार बना लिया है। बदमाश कभी पुलिस की वर्दी में क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो कभी नकली पुलिस वाला बनकर वसूली कर रहे हैं। कई बार तो ये पुलिस के हत्थे भी चढ़ जा रहे हैं। कार्रवाई भी हो रही है। बीते 3 दिनों में गोरखपुर में 2 नकली पुलिसवाले पकड़े गए हैं।
बदमाश खाकी को क्यों हथियार बना रहे हैं, यह जानने से पहले कुछ इनके कारनामें पढ़ते हैं...
केस: 1) 3 हजार में वर्दी खरीदकर BCA स्टूडेंट बन गया दरोगा
रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने अभी बुधवार को एक ठग को गिरफ्तार किया था। जो 3 हजार रुपए में वर्दी खरीदकर नकली दरोगा बन गया। कुशीनगर का मूल निवासी अपूर्व राय यहां रामगढ़ताल इलाके के बगहा बाबा स्थान के पास किराए का कमरा लेकर रहता था।
लेकिन, पुलिस वर्दी पहनकर खुद को दरोगा बताता था। नौकायन पर लगी दुकानों से दरोगा बनकर वसूली करता था। वो ITM गीडा में BCA कर रहा था, लेकिन उसने अपने घर पर बताया था कि वो पुलिस की ट्रेनिंग भी ले रहा है। अपूर्व वर्दी में दो स्टार और साथ में पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी रखता था।
केस: 2) वर्दी पहनकर पकड़ा गया तो बोला-रील बनाता हूं साहब!
इसी तरह 19 मार्च को शाहपुर इलाके में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। वह पुलिस की वर्दी पहनकर पार्क में रील बना रहा था। काफी देर तक कालोनी वासियों ने उसे देखा और फिर पुलिस को कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी एक समय के लिए उस युवक को देखकर चौंक गई कहीं वो असली पुलिस तो नहीं। युवक से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम हरिराम है। उसने रील बनाने के लिए पुसिल की वर्दी खरीदी थी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
सावधान रहने के लिए SSP ने कराया था अनाउंसमेंट
इतना ही नहीं, अभी अगस्त 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक गोरखपुर में पुलिसवाला बनककर जालसाजों ने कई टप्पेबाजी की घटनाओं को भी अंजाम दिया। इसके बाद गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने फर्जी पुलिस से सभी को सावधान रहने की अपील की थी। शहर से लेकर देहात तक के इलाकों में पुलिस ने पब्लिक को सावधान करने के लिए अनाउंसमेंट कराया था।
कोई भी जाए, इन दुकानों पर मिल जाएगी वर्दी
दरअसल, गोरखपुर में ऐसे जालसाजों के लिए खाकी वर्दी को पाना बेहद आसान और सस्ता है। गोरखपुर में आधा दर्जन से अधिक दुकानें हैं, जहां पर पुलिस की वर्दी और अन्य सामान मिलते हैं। यहां से कोई भी पुलिस की वर्दी 3-4 हजार रुपए में खरीद सकता है। वर्दी खरीदने का प्रॉसेस आसान होने की वजह से ही इसका अब मिसयूज भी होने लगा है। यही वजह है कि इधर हुई कई घटनाओं में नकली पुलिस असली पुलिस के लिए सिर दर्द बनी है।
यहां मिलती है वर्दी
गोरखपुर में आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर स्पेशली पुलिस की वर्दी मिलती है। रेलवे स्टेशन, गोलघर, बक्शीपुर, पुलिस लाइन के सामने और कूड़ाघाट में पुलिस की वर्दी मिलती है।
बिना आई कार्ड देखे न दें वर्दी
हालांकि, गोरखपुर के SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है, जो भी दुकान है उनको पुलिस की वर्दी देते समय आई कार्ड जरूर देखना चाहिए। कोई वर्दी या पुलिस से संबंधित सामान ले जाता है तो उसका नाम पता रजिस्टर में जरूर दर्ज करना चाहिए। खाकी वर्दी का गलत इस्तेमाल जो भी करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
अब एक नजर पुलिस वर्दी के रेट पर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.