यूपी विधानसभा चुनाव में ओमिक्रॉन से खतरा:PPE किट पहनकर वोटिंग कराएंगे मतदानकर्मी; वैक्सीन की डबल डोज, थ्री लेयर मास्क और थर्मामीटर भी जरूरी

गोरखपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इसके साथ ही हैंड सेनेटाइजर, थ्री लेयर मास्क, फेश शील्ड, सिंगल यूज ग्लब्स व थर्मामीटर की व्यवस्था बूथों पर करनी होगी।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेस को देखते हुए इलेक्शन कमीशन भी पूरी तरह सतर्क है। गोरखपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय को नया आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में मतदानकर्मी बूथ पर PPE किट पहनकर वोटिंग कराएंगे। इसके साथ ही हैंड सैनेटाइजर, थ्री लेयर मास्क, फेस शील्ड, सिंगल यूज ग्लब्स और थर्मामीटर की व्यवस्था बूथों पर करनी होगी।

चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले मतदानकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लेना भी अनिवार्य होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से चुनाव की तैयारियों को लेकर 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, डीआईजी और एसएसपी मीटिंग में शामिल होंगे। ये लोग आगे के निर्णय लेंगे।

कोरोना रोधी आइटम्स की होगी खरीदारी
हालांकि विधानसभा चुनाव की डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि चुनाव को लेकर हमारी तरफ से पूरी तैयारी है।

सभी पोलिंग बूथों पर हैंड सैनेटाइजर, थ्री लेयर मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड, हैंड ग्लब्स और थर्मामीटर रखे जाएंगे। सभी एजेंट और पीठासीन अधिकारी पीपीई किट, फेस शील्ड से लैस होंगे। वोटर्स को बकायदा सैनेटाइज और थर्मामीटर से चेक करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए जितने भी आइटम्स हैं, उनकी खरीदारी टेंडर के माध्यम से की जाएगी।

वहीं, जिला निर्वाचन की तरफ से नवंबर महीने में चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम भी पूरे हो चुके हैं। गोरखपुर के नौ विधानसभा क्षेत्र में 35 लाख 55 हजार 675 वोटर्स अपने वोटिंग राइट्स का प्रयोग करेंगे। इसके लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के बाद विधानसभा वार चुनाव कराने की तैयारी में जिला निर्वाचन कार्यालय जुट जाएगा।

इन आइटम्स की इतनी होगी खरीदारी

आईट्म्सजरूरत
हैंड सैनेटाइजर (100 एमएल)51,230
हैंड सैनेटाइजर (500 एमएल)25,500
थ्री लेयर मास्क4,0,4,380
पीपीई किट9,647
फेस शील्ड51,030
हैड ग्लब्स2,04,120
सिंगल यूज हैंड ग्लब्स21,33,375
हैंड हेल्थ आईआर थर्मामीटर4,126

गोरखपुर में हैं इतने मतदाता

  • जिले में अब 35 लाख 55 हजार 675 मतदाता हो गए हैं।
  • इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 23 हजार 475, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 16 लाख 31 हजार 926 है।
  • शहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार लाख 53 हजार 662 जबकि चौरीचौरा में सबसे कम तीन लाख 51 हजार 944 मतदाता हैं।

फैक्ट फीगर

विधानसभापुरुषमहिलाकुल
कैंपियरगंज204684176857381577
पिपराइच218804183943402796
शहर243013210574453662
ग्रामीण222479189967412471
सहजनवां203696170491374204
खजनी203570171910375491
चौरीचौरा189998161904351944
बांसगांव206882170209377106
चिल्लूपार230349196071426424
कुल192347516319263555675

290 सेक्टर और 32 जोनल मजिस्ट्रेट हुए तैनात

  • विधानसभा चुनाव के लिए 290 सेक्टर और 32 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
  • सभी की ट्रेनिंग दो और तीन जनवरी को होगी।
  • जिले में 2077 मतदान केंद्र और 4126 मतदेय स्थल हैं। इस बार एक बूथ पर अधिकतम वोटर 1500 की बजाय 1200 ही होंगे।
खबरें और भी हैं...